मेलबर्न (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को भारत के आगामी दौरे के लिए अपने एकदिवसीय टीम में चोटिल तेज गेंदबाज सीन एबॉट की जगह विस्फोटक ऑलराउंडर डार्सी शॉर्ट को शामिल किया है। इस दौरे की शुरुआत 14 जनवरी को मुंबई में पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ होगी। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 14 जनवरी और 19 जनवरी को राजकोट और बेंगलुरु में होगा। बता दें एबाॅट बिग बैश लीग के दौरान एक मैच में चोटिल हो गए जिसके चलते वह भारत दौरा भी मिस कर देंगे।

डार्सी शाॅर्ट हैं स्पिन ऑलराउंडर
सीन एबाॅट के बाहर होने के बाद पूरी उम्मीद थी कि तेज गेंदबाज को उनकी जगह रिप्लेस किया जाएगा। मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाज एबाॅट की जगह विस्फोटक बल्लेबाज डार्सी शाॅर्ट को टीम में शामिल कर लिया। चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से लिखा, "सीन के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जो आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप में हमारी सफेद गेंद के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि डार्सी शाॅर्ट स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में एश्टन एगर के साथ टीम को एक और स्पिनिंग ऑल-राउंडर विकल्प मिल गया जो चार विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों और एडम जाम्पा के साथ मिलकर टीम को अच्छी तरह से संतुलित करता है।' शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे खेले, जिसमें 26.66 की औसत से 83 रन बनाए। जब तक कोई चोटिल नहीं होता, तब तक वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और वार्नर और फिंच ओपनिंग करने वाले हैं।


पिछली बार भारत को हराया था
पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम जब वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी जो 2019 विश्व कप से पहले था, तब वह सीरीज में 0-2 से पिछड़े हुए थे। मगर बाद में मेहमानों ने 3-2 से सीरीज जीतकर भारत को बड़ा झटका दिया था। बता दें& डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ भी गेंद से छेड़छाड़ कांड के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पहली बार भारत का दौरा करेंगे, दोनों को टीम में उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरोन फिंच (कैप्टन), डार्सी शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुछाने, क्रेन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk