- बरोटीवाला, एनफील्ड, कटापत्थर, डाकपत्थर व टाउन फीडर रहेंगे बंद

देहरादून,

फेस्टिव सीजन में लोगों को बढ़ते विद्युत लोड से दिक्कत ना हो इसको देखते हुए ऊर्जा निगम आजकल आउटर दून में मेंटीनेंस वर्क कर रहा है। फ्राइडे को इसी के मद्देनजर पूरे दिन क्षेत्र में बिजली गुल रही। इससे व्यापारियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज और कल भी लोगों को इसी तरह की समस्या से जूझना पड़ेगा।

किया जा रहा मेंटिनेंस वर्क

फ्राइडे को बरोटीवाला, एनफील्ड, टाउन, कटापत्थर, डाकपत्थर व नगर फीडरों की लाइट बंद रही। बिजली कटौती के कारण सुबह से शाम क्षेत्र के हजारों उपभोक्ता परेशान रहे। सुबह दस बजे के करीब गुल हुई बिजली शाम को करीब साढ़े पांच बजे तक सुचारू हो पाई। करीब सात घंटे से ज्यादा बिजली गुल रहने से सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारियों को हुई। बिजली आधारित सामान की दुकानों के दुकानदार खाली हाथ बैठे रहे। विकासनगर बाजार जौनसार बावर व हिमाचल के पछवादून से सटे क्षेत्रों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने की वजह से खरीददारों की भीड़ उमड़ी, लेकिन बिजली न होने की वजह से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक का सामान नहीं ले जा पाए। उधर, निगम के एसडीओ राजपाल सिंह के अनुसार दीपावली के लोड को देखते हुए मेंटीनेंस कार्य कराया जा रहा है, मेंटीनेंस कार्य तीन दिन तक चलेगा। सैटरडे को एनफील्ड, नगर व टाउन फीडरों की बिजली गुल रहेगी।