ऐसी है जानकारी
सिन्हा को वहां न सिर्फ संघ की ओर से, बल्कि स्थानीय भाजपा नेताओं की तरफ से भी बेहद ठंडी प्रतिक्रिया मिली। बिगड़ती बात सिर्फ यहीं पर नहीं थमी, बल्िक संघ ने उनकी बात सुनने या उनसे मुलाकात करने से भी साफ इनकार कर दिया। बताते चलें कि शत्रुघ्न सिन्हा शुक्रवार को ही नागपुर पहुंचे थे।

कोई जवाब तक देने नहीं आया
यहां पहुंचकर उन्होंने संघ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए समय मांगने की भरसक कोशिश की, लेकिन संघ की ओर से सामने आना तो दूर की बात है, काफी देर तक तो कोई उन्हें जवाब देने तक नहीं आया। काफी देर बाद सरसंघचालक मोहन भागवत और सचिव भैयाजी जोशी की ओर से जवाब आया कि वह शहर से बाहर हैं।

सारी कोशिशें हुईं नाकाम
वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो संघ के किसी भी सदस्य और नेता ने उनसे मुलाकात करने तक में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इतना सब होने के बाद शत्रुघ्न ने मध्यस्थों के माध्यम से भी संघ के साथ मुलाकात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बनी।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk