अंकारा (रॉयटर्स)। तुर्की की राजधानी अंकारा में सोमवार की सबह अमेरिकी दूतावास पर जमकर फायरिंग हुई। पुलिस और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी एक गाड़ी में बैठकर की गई और बंदूकधारियों ने दूतावास के सिक्यूरिटी केबिन की खिड़की को निशाना बनाया। हालांकि अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने खबर नहीं है। एक पुलिस ऑफिसर ने मीडिया को बताया कि हमला सुबह 5:00 बजे किया गया लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ। बता दें कि इस्लामी ईद अल-आधा त्योहार के चलते दूतावास एक हफ्ते से बंद था।

उजले रंग की कार में भागे आतंकी
तुर्की मीडिया के मुताबिक, बंदूकधारी इस हमले के बाद उजले रंग की कार से भाग गए और पुलिस की टीम उन हमलावरों की तलाश में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि घटनास्थल पर लोगों को चार से पांच गोलियों की आवाज सुनाई दी थी। बता दें कि अंकारा में अमेरिकी दूतावास और इस्तांबुल में वाणिज्य दूतावास हमेशा से आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। यहां आए दिन हमले होते हैं। हाल ही में यूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो की राजधानी पॉडगोरिका में भी अमेरिकी दूतावास परिसर में आत्मघाती हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में भी किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। 

भारत समेत इन देशों के नागरिक बिना वीजा जा सकेंगे श्रीलंका, आने वाली है ऐसी स्कीम

डोकलाम में चीन ने गुपचुप तरीके से फिर शुरू की गतिविधियां : अमेरिका

 

 

International News inextlive from World News Desk