-केशवपुरम निवासी महिला के साथ हुई ठगी

-फॉरेन से ब्लैकमनी आने का दिया था झांसा

-एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

KANPUR : नौबस्ता में विदेश से काला धन आने का खौफ दिखाकर एक महिला से तीन लाख रुपए की ठगी कर ली गई। महिला ने शातिरों के झांसे में आकर उनके अकाउन्ट में रुपए जमा करा दिए। इसके बाद जब महिला ने एकाउन्ट के बारे में जानकारी की तो पता चला कि एकाउन्ट फर्जी है। पीडि़ता ने थाने में शिकायत की तो उसको टहला दिया गया, लेकिन जब उसने एसएसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर एसओ ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू की।

कोरियर खर्च जमा कराओ

केशवनगर के डब्ल्यू ब्लाक में रहने वाले रश्मि के मोबाइल पर 18 जुलाई को 9205975605 नम्बर से अंजान कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव की तो अंजान महिला ने कहा कि मैं इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बोल रही हूं। यहां पर आपका एक कोरियर आया है। जिसमें फॉरेन करेंसी है। इस ब्लैकमनी के बारे में कस्टम और सीआईडी को पता चल चुका है। वो आपको गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आपको गिरफ्तारी से बचना है तो आपको इंडियन गर्वमेंट का सर्टिफिकेट और कोरियर खर्च तीन लाख रुपए जमा करना होगा। जिसे सुनकर रश्मि इतना घबरा गई कि उसने महिला के बताए एकाउंट में तीन लाख रुपए जमा कर दिया। इसके बाद एक और युवक ने उनको फोन कर तीन लाख रुपए जमा करने के लिए कहा तो उनको शक हो गया। आनन-फानन में उन्होंने बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है।