नई दिल्ली (आईएएनएस)। महराैली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस लगातार जांच में जुटी है। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि रविवार को महरौली के जंगल से श्रद्धा वाल्कर की खोपड़ी, जबड़े और अन्य हड्डियों के हिस्से बरामद किए गए। इनकी जांच के लिए इन्हें फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। सूत्र ने यह भी कहा कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने श्रद्धा वाल्कर की हत्या करने के बाद उसकी तस्वीरें जलाई थीं।

श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए गए

आफताब (28) ने मई में अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंट दिया था और फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, आफताब अमीन पूनावाला द्वारा किए गए खुलासे के बाद कुछ वन क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर कई तलाशी अभियान चलाए गए हैं, जहां से हड्डियां बरामद की गई हैं। यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां श्रद्धा की हैं, डीएनए टेस्ट के लिए पिता और उसके भाई के ब्लड सैंपल लिए गए।

पुलिस चला रही है तलाशी अभियान

डीएनए जांच में 15 दिन लगेंगे। पुलिस की टीमें लापता कंकाल के हिस्सों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान भी चला रही हैं। पुलिस के मुताबिक दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में कपल किराए के मकान का क्राइम टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बारीकी से निरीक्षण किया है। घर से कई सामान जब्त किए गए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की और बाद में उसके शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा।

National News inextlive from India News Desk