- 98.8 फीसद अंक लाकर बनीं सिटी टॉपर, इलाहाबाद रीजन में दूसरे स्थान रहीं

- राजधानी में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने पार किया 98 प्रतिशत का आंकड़ा

LUCKNOW :

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मंगलवार को हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें डीपीएस, एल्डिको की छात्रा सृष्टि माथुर 98.8 फीसद अंक लाकर सिटी टॉपर बनीं इसके साथ ही उन्होंने इलाहाबाद रीजन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सृष्टि को 500 में से 494 मा‌र्क्स मिले हैं। गौरतलब है कि बीते कई वर्षो बाद सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी की है। हाईस्कूल एग्जाम में इस बार शहर के करीब 150 स्कूलों से लगभग 13 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

इन्होंने ने भी दिखाया दम

लखनऊ पब्लिक स्कूल, साउथ सिटी (सीपी सिंह फाउंडेशन) की छात्रा उमरा निशात और द मिलिनियम स्कूल की वाणी सिन्हा ने 98.6 प्रतिशत मा‌र्क्स हासिल कर अपना दम दिखाया। वहीं, 98.4 प्रतिशत मा‌र्क्स पाने वालों में रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आस्था त्रिपाठी, लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की उत्कर्ष मिश्रा, आशुतोष तिवारी के साथ सेठ एमआर जयपुरिया बंसल कैम्पस के वैभव दयाल भी शामिल हैं। इनके अलावा कुछ स्टूडेंट्स को 98 प्रतिशत मा‌र्क्स भी मिले हैं।

शहर के होनहार

नाम स्कूल प्रतिशत

सृष्टि माथुर दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको 98.8 प्रतिशत

वाणी सिन्हा द मिलिनियम स्कूल 98.6 प्रतिशत

उमरा निशात एलपीएस साउथ सिटी 98.6 प्रतिशत

आस्था त्रिपाठी रानी लक्ष्मी बाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल 98.4 प्रतिशत

उत्कर्ष मिश्रा एलपीएस साउथ सिटी 98.4 प्रतिशत

आशुतोष तिवारी एलपीएस साउथ सिटी 98.4 प्रतिशत

वैभव दयाल सेठ एमआर जयपुरिया बंसल कैम्पस 98.4 प्रतिशत

स्वाति बिष्ट एपीएस नेहरू रोड 98.2 प्रतिशत

कात्यायनी श्रीवास्तव एलपीएस साउथ सिटी 98.00 प्रतिशत

समीर रानी लक्ष्मी बाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल 98.00 प्रतिशत

आलीशा शर्मा डीपीएस जानकीपुरम 98.00 प्रतिशत