कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को गाड़ियों का बहुत शौक है। श्रेयस ने हाल ही में 2.45 करोड़ की मर्सिडीज- एएमजी जी 63 4मैटिक एसयूवी खरीदी है। श्रेयस की गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए मर्सिडीज-बेंज लैंडमार्क कार्स, मुंबई ने फोटो शेयर की। लैंडमार्क कार्स,मुंबई ने फोटो शेयर करते हिए लिखा कि भारतीय क्रिकेटर श्री श्रेयस अय्यर को एक बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज जी 63 के लिए बधाई। हम स्टार परिवार में आपका स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप इस स्टार को चलाने में उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपकी कवर ड्राइव देखने में आता है।

पहले से भी है कई मंहगी गाड़ियां

श्रेयस अय्यर को केकेआर फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के लिए 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालाकिं उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रर्दशन नहीं किया था। श्रेयस के पास पहले से भी कई मंहगी गाड़ियां है, जिसमें लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन सुपरकार, ऑडी आरएस5 जैसी अन्य कारें भी शामिल है।

4 सेकेंड में 0 से 100 किमी/ घंटा की पकड़ती है रफ्तार

मर्सिडीज-एएमजी जी 63 4मैटिक प्रतिष्ठित जी-वैगन सीरीज में टॉप मॉडल है। इस गाड़ी में 4.0-लीटर वी8 बिटुर्बो इंजन लगा हुआ है। इस इंजन से 430 किलोवाट (585 एचपी) का उत्पादन होता है, और 850 का पीक टॉर्क होता है। अपने इतने पावरफुल इंजन के कारण यह गाड़ी मात्र 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।