नई दिल्ली (आईएएनएस)। ऐसे समय में जब कोरोनो वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां रुक गई हैं, खिलाड़ी अपने घरों में खुद को व्यस्त रखने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अन्य देशों की तरह भारत में भी मामले बढ़ रहे हैं - और सरकार ने लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है। भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपना पूरा समय घर पर बिता रहे। चूंकि इस समय कोई मैच नहीं हो रहा ऐसे में अय्यर समय काटने के लिए क्रिकेटर से जादूगर बन गए।

अय्यर बने जादूगर

बीसीसीआई ने शनिवार को 91 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें अय्यर को अपनी बहन नताशा के साथ कार्ड मैजिक ट्रिक्स करते देखा जा सकता है। वीडियो कैप्शन में लिखा गया, "जब हम सभी घर के अंदर होते हैं, तो हमारे घर के जादूगर श्रेयस अय्यर पर हमारा भरोसा बनाए रखें।स्माइल लाने के लिए धन्यवाद!' बता दें इस वीडियो में अय्यर अपनी बहन से ताश की गड्डी में एक पत्ता चुनने को कहते हैं और फिर उस पर जादू दिखाते हैं। वैसे अय्यर एक अच्छे बैट्समैन के अलावा बढिय़ा जादूगर भी हैं, यह उनके फैंस को आज पता चल ही गया।

विराट भी हुए घर पर कैद

कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ एहतियात के तौर पर, भारत के कप्तान विराट कोहली ने खुद को पत्नी सहित घर पर कैद कर रखा है। साथ ही सभी को अपनी सुरक्षा के लिए घर पर रहने के लिए कहा। विराट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा किया, जिसमें उन्होंने अनुष्का के साथ अपने फैंस से आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कहा। वीडियो संदेश में कहा गया, "हम जानते हैं कि हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं, और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका एक साथ घर में रहकर है, हम अपनी सुरक्षा के लिए और दूसरों के लिए भी घर पर रह रहे हैं और आपको भी इसे रोकने के लिए भी करना चाहिए।आइए हम इसे और सभी के लिए सेल्फ आइसोलेट के द्वारा सुरक्षित करें। घर पर रहें और स्वस्थ रहें।'

रविवार को लगेगा 'जनता कर्फ्यू'

भारत में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या अब 280 का आंकड़ा पार कर गई है और भारत में चार मौतें हुई हैं। भारतीय क्रिकेटरों ने देश भर के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें और घर पर रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' चुनने का आग्रह किया है। और सभी खेल हस्तियों ने इस विचार का समर्थन किया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk