- सड़क चौड़ीकरण के लिए की गई खोदाई से लगे जाम में एंबुलेंस फंसने से भजन गायक व पूर्व काली पात्र विजय शुक्ला की मौत

ALLAHABAD: कुंभ मेला की तैयारी के मद्देनजर सड़क चौड़ीकरण के लिए शहर में खोदी गई पटरियों से लग रहा जाम जानलेवा हो गया है। दारागंज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यह जाम श्री दारागंज रामलीला कमेटी के पूर्व काली पात्र व भजन गायक विजय शुक्ला की मौत का कारण बन गया। गुरुवार की दोपहर विजय शुक्ला को हार्टअटैक पड़ा। हालत बिगड़ती देख परिजन एम्बुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल ले जा रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदी गई पटरी के कारण जाम लगा था। जाम से निकलकर एम्बुलेंस अस्पताल पहुंचने से पहले ही विजय शुक्ला की सांसें थम चुकी थीं।

क्यों लग रहे हैं जाम

-सड़कों की खोदी गई पटरियों के मलबे को रोड किनारे बिखेर कर रखने से।

-पटरियों की खोदाई किए जाने के कारण मुख्य सड़कें संकरी होने से

- सड़क चौड़ीकरण के लिए आधी रोड घेरकर गिराई गई गिट्टियों से

- ई-रिक्शा, तिपहिया व बाइक चालकों की सड़क पर मनमानी से

शोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि

श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से पूर्व काली पात्र विजय शुक्ला के आकस्मिक निधन पर शोक सभा की गई। कमेटी के पदाधिकारियों ने विजय शुक्ला को श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व दो मिनट का मौन रखे। इस मौके पर तीर्थराज पांडेय ने कहा कि 80 और 90 के दशक में दारागंज की सड़कों पर मां काली का रौद्र भूमिका के लिए सदैव विजय शुक्ला को याद किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से स्मार्ट सिटी में सेप्रेट एम्बुलेंस लेन व एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था किए जाने की मांग की। शोक सभा में धर्मराज पांडेय, मधु चकहा, ध्रुव नारायण शुक्ल, अरविंद पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।