नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक सोमवार को कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले के अंकोला के पास हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे में उनकी पत्नी विजया और निजी सहायक की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि 68 वर्षीय नाइक की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में उनकी अब तक कई सर्जरी की गई है। दोनों हाथों और एक पैर में फ्रैक्चर के लिए सर्जरी हुई है। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक उस समय हादसे का शिकार हुए जब वह रात 11.10 बजे के करीब अपनी पत्नी विजया और निजी सहायक दीपक के साथ कार से कर्नाटक के धर्मस्थल से अपने गृह राज्य गोवा लौट रहे थे। अंकोला तालुका में होसकांबी के पास उनकी कार पलट गई।

राजनाथ सिंह आज जाएंगे गोवा

वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह सड़क दुर्घटना में घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के स्वास्थ्य के बारे में जानके लिए गोवा जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं आज गोवा जाऊंगा और रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और उनके चल रहे इलाज के बारे में पूछताछ करूंगा। भगवान उनके परिवार को संकट और दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें।

श्रीपद नाइक खतरे से बाहर हैं

वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि नाइक खतरे से बाहर है और स्थिर स्थिति में है। उन्हाेंने सावंत ने ट्वीट किया, "केंद्रीय मंत्री श्री श्रीपद भाऊ नाइक के सभी स्वास्थ्य पैरामीटर स्थिर हैं और उनका इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइक के इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पहले सावंत से बात की थी।

National News inextlive from India News Desk