कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shubh Vivah Muhurat 2023: मकर संक्रांति पर्व के साथ ही साल 2023 में शहनाइयां बजने लगी हैं। ज्योतिषाचार्य डॉक्टर त्रिलोकीनाथ के मुताबिक 16 जनवरी से विवाह कार्य शुरू हो गए हैं। शादी आदि के लिए बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया जैसी तिथियों को अबूझ तिथि माना जाता है। इस दिन बड़े स्तर सामूहिक विवाह आदि का आयोजन होता है। बीते साल की तुलना में इस साल खूब विवाह मुहूर्त हैं। जनवरी महीने में 8 मुहूर्त, फरवरी महीने में 5, मार्च महीने में 2, मई महीने में 16, जून महीने में भी 16, नवंबर महीने में 5 व दिसंबर महीने में कुल 7 विवाह मुहूर्त हैं। वहीं इस साल अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर यानी कि पांच माह विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं हैं। नीचे पढ़ें इस साल कौन सा दिन विवाह के लिए शुभ रहेगा।

जनवरी
16 जनवरी
17 जनवरी
18 जनवरी
22 जनवरी
25 जनवरी
27 जनवरी
30 जनवरी
31 जनवरी

फरवरी
1 फरवरी
6 फरवरी
17 फरवरी
22 फरवरी
23 फरवरी

मार्च
5 मार्च
14 मार्च

मई
2 मई
3 मई
4 मई
6 मई
7 मई
8 मई
11 मई
15 मई
16 मई
20 मई
21 मई
26 मई
27 मई
28 मई
29 मई
30 मई

जून
1 जून
3 जून
4 जून
5 जून
7 जून
11 जून
12 जून
13 जून
16 जून
17 जून
22 जून
23 जून
24 जून
25 जून
26 जून
27 जून

नवंबर
23 नवंबर
24 नवंबर
27 नवंबर
28 नवंबर
29 नवंबर

दिसंबर
5 दिसंबर
6 दिसंबर
7 दिसंबर
8 दिसंबर
9 दिसंबर
11 दिसंबर
15 दिसंबर