कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया। गुरुवार को चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भारतीय टेस्ट स्काॅड में शामिल खिलाड़ियों के नाम बताए। इसमें युवा भारतीय क्रिेकटर शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई। गिल बैकअप ओपनर के रूप में भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बनेंगे।

ind vs sa : पहली बार टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल,3 साल की उम्र में बैट पकड़कर दिनभर करते थे प्रैक्टिस

कौन हैं शुभमन गिल

20 साल के राइट हैंड बैट्समैन शुभमन गिल को दूसरा विराट कोहली कहा जाता है। जिस तरह कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट की रन मशीन हैं, उसी तरह गिल घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाते हैं। पिछले साल हुए अंडर 19 वर्ल्डकप में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। यही नहीं आईपीएल में वह केकेआर टीम के एक्स फैक्टर माने जाते हैं और अब अब पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं।

ind vs sa : पहली बार टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल,3 साल की उम्र में बैट पकड़कर दिनभर करते थे प्रैक्टिस

3 साल की उम्र से खेल रहे क्रिकेट

शुभमन गिल ने तीन साल की उम्र से ही क्रिकेट की एबीसीडी सीखनी शुरु कर दी थी। गिल के पिता लखविंदर सिंह ने ईएसपीएन से बातचीत में एक बार कहा था कि शुभमन को बचपन में दिनभर क्रिकेट खेलने की आदत थी। अब हर किसी के पास इतना समय नहीं होता था तब गांव के कुछ लड़के शुभमन को बाॅलिंग किया करते थे। लखविंदर की मानें तो शुभमन को तीन साल की उम्र में ही 500 गेंदें खेल लेने की प्रैक्टिस हो चुकी थी।

ind vs sa : पहली बार टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल,3 साल की उम्र में बैट पकड़कर दिनभर करते थे प्रैक्टिस

किसान के बेटे हैं गिल

8 सितंबर 1999 को पंजाब के एक छोटे से कस्बे फजिल्का में जन्में शुभमन गिल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। गिल के पिता एक किसान हैं। मगर उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कस्बा छोड़ दिया, वह मोहाली में आकर रहने लगे। यहां शुभमन ने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी और पहले स्कूल स्तर पर फिर जूनियर लेवल पर बल्लेबाजी के जौहर दिखाए।

ind vs sa : पहली बार टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल,3 साल की उम्र में बैट पकड़कर दिनभर करते थे प्रैक्टिस

अंडर 19 वर्ल्डकप बना यादगार

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 2018 में हुए अंडर 19 वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन कर चर्चा में आए थे। वह भारत की अंडर-19 टीम के उप-कप्तान थे। न्यूजीलैंड में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में भारत चैंपियन बना था। शुभमन ने पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उनके नाम 372 रन दर्ज थे। गिल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला था। बस यहीं से सबकी निगाहें शुभमन पर पड़ी और उन्हें आईपीएल 2018 नीलामी में केकेआर ने उन्हें 1.8 करोड़ में खरीदा था।

ind vs sa : पहली बार टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल,3 साल की उम्र में बैट पकड़कर दिनभर करते थे प्रैक्टिस

कोहली से बेहतर था फर्स्ट क्लॉस डेब्यू

2017-18 रणजी ट्रॉफी के साथ शुभमन गिल ने फर्स्ट क्लॉस डेब्यू किया था। गिल ने अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 102 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। गिल का यह रिकॉर्ड मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी बेहतर है। विराट ने साल 2006 में 18 साल की उम्र में तमिलनाडू के विरुद्ध अपना पहला फर्स्ट क्लॉस मैच खेला था। मगर कोहली डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। वह 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी कि गिल के फर्स्ट क्लॉस करियर की शुरुआत विराट से बेहतर ही है, हालांकि वह आगे चलकर कोहली जैसे विराट बल्लेबाज बन पाएंगे या नहीं, यह तो वक्त बताएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk