कैंप लगाकर अलग-अलग स्कीमों के बारे में दी जाएगी जानकारी

9 अक्टूबर से डाक सप्ताह का होगा आयोजन

इस दौरान एक दिन बचत बैंक दिवस आयोजित होगा।

लोगों को सेविंग से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

व्यवसाय दिवस, व्यवसाय विकास दिवस, डाक जीवन बीमा दिवस आयोजित होंगे।

मंगलवार तक सरकारी छुट्टी होने के बावजूद सोमवार को डाक और स्पीड पोस्ट बांटी जाएगी।

इस संबंध में विभाग को हेड क्वार्टर से निर्देश मिले हैं

स्टेशन अधीक्षक एचके गुंबर के मुताबिक सोमवार को साधारण डाक और स्पीड पोस्ट का वितरण होगा

Meerut। विश्व डाक दिवस पर आम लोगों को अवेयर करने के लिए पोस्ट ऑफिस डाक सप्ताह का आयोजन होगा। इस दौरान डाक विभाग से जुड़ी लोगों की समस्याओं से लेकर उनकी आवश्यकताओं को दूर किया जाएगा। डाक विभाग के विभागाधिकारियों के अनुसार बुधवार से इस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सिटी स्टेशन के डिप्टी इंचार्ज रतन सिंह ने बताया कि सप्ताह भर डाक विभाग की योजनाओं को लेकर प्रचार-प्रसार होगा। कोशिश होगी कि लोगों के लिए जागरूकता मेले का आयोजन किया जाए। वहीं, विभाग में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।