- शियाट्स के कुलपति के 60वें जन्मदिवस पर शुरू हुआ सांस्कृतिक आयोजन

ALLAHABAD: सैम हिग्गिनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस में बुधवार से दो दिवसीय युवा महोत्सव आनंद उत्सव का आगाज हो गया। कुलपति प्रो। राजेन्द्र बी लाल के 60 वें जन्मदिन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत परम्परिक ढंग से हुई। चेयरमैन आयोजन समिति एवं प्रति कुलपति शैक्षिक प्रो। एकेए लारेंस ने वर्तमान कुलपति मोस्ट रेव्ह। प्रो। राजेन्द्र बी लाल के प्रयासों की सराहना की।

स्टूडेंट ने दिखाई प्रतिभा

युवा महोत्सव आनंद उत्सव में स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें डांस, नाटक, कोरियोग्राफी, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध लेखन, गास्फल रॉक, कविता आदि शामिल रही। इसमें कुल सात सौ स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया और अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के आखिर में विनर्स को पुरस्कृत किया गया।

इन्होंने मारी बाजी

-कविता प्रतियोगिता में हेबा फातिमा प्रथम, अस्मिता राय को द्वितीय, तेमजेनूग्लोन को तीसरा स्थान।

-वाद विवाद प्रतियोगिता में अगना मारिया को प्रथम, तृशा दास को द्वितीय, गोकुल को तृतीय स्थान

-रंगोली प्रतियोगिता में एरिना, सौम्या व कार्तिकेय को प्रथम, सुमेधा-श्रिया को द्वितीय व शालिनी, गरिमा एवं साकेत को तीसरा स्थान

छात्रों का बढ़ाया हौसला

कार्यक्रम में मौजूद निदेशक कैम्पस मिनिस्ट्री डॉ। सुधा लाल, प्रो। एसबी लाल, कुलसचिव प्रो। रॉबिन एल प्रसाद, निदेशक प्रशासन विनोद बी लाल ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।