कुंभ मेले पर 'भूले भटके तिवारी'

मुंबई (ब्यूरो)। प्रयागराज (पूर्व नाम इलाहाबाद) में इन दिनों कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस महाआयोजन में जहां देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों से करोड़ों लोग भाग लेने के लिए आते हैं, वहीं बहुत बड़ी संख्या में भीड़ में लोगों के गुमशुदा होने के मामले भी सुर्खियों में रहते हैं। इन गुमशुदगियों के मामलों को लेकर अब एक फिल्म बनने जा रही है, जिसका निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर (विद्या बालन के पति) करने जा रहे हैं। इस फिल्म का शीर्षक 'भूले भटके तिवारी' बताया गया है और फिल्म की कहानी को लेकर जानकारी मिली है कि यह फिल्म राजाराम तिवारी नाम के व्यक्ति को लेकर बनने जा रही है, जो कुंभ के मेले में गुमशुदा हुए लोगों की खोजबीन के लिए काम करते आ रहे हैं।

सालों से चला रहे हैं अभियान

राजाराम तिवारी के लिए कहा जाता है कि वे सालों से कुंभ जैसे महाआयोजन में गुमशुदा लोगों को खोजने के लिए व्यापक अभियान चलाते हैं और इसके लिए उनकी टीमें काम करती हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी तिवारी की कार्यशैली की तारीफ हो चुकी है। हाल ही में सिद्धार्थ रॉय कपूर की मुलाकात तिवारी से हुई और उन्हें यह सब जानकर इतना रोमांचक लगा कि उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए अधिकार खरीद लिए।

'मीडिया! मत आना जोधपुर, सामने नहीं आएगी प्रियंका-निक की शादी की तस्वीर

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk