-साकची चौक पर हस्ताक्षर अभियान में शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

-'चेंज.ओआरजी/जस्टिस4प्रत्यूषा' पर ऑनलाइन मुहिम भी छेड़ दी गई है

-प्रयूषा के माता-पिता आज रांची में सुबह 11 बजे महिला आयोग की अध्यक्ष से मिलेंगे

JAMSHEDPUR: टीवी अदाकारा सह बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के मामले में इंसाफ को लेकर बुधवार की शाम साकची चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। युवक-युवतियों से लेकर बुजुर्गो तक ने हस्ताक्षर किये। इसके अलावा 'चेंज.ओआरजी/जस्टिसब्प्रत्यूषा' पर ऑनलाइन मुहिम भी छेड़ दी गई है। हस्ताक्षर अभियान में कई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। मौके पर प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी, मां सोमा बनर्जी, चाचा किंशुक बनर्जी व अन्य परिजन उपस्थित थे।

पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया

मां सोमा बनर्जी ने बताया कि पुलिस ने प्रत्यूषा के अंतिम बोल (राहुल को किया गया फोन कॉल) 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' को गंभीरता से नहीं लिया। इस कारण उसके ब्वाय फ्रेंड राहुल राज सिंह को जमानत मिली। दरअसल प्रत्यूषा मानसिक उत्पीड़न के मामले में राहुल को कोर्ट में घसीटना चाहती थी। सोमा ने बताया कि प्रत्यूषा को इंसाफ के लिए जमशेदपुरवासियों के समर्थन से उनका मनोबल ऊंचा हुआ है। गुरुवार को वे लोग रांची जाकर सुबह क्क् बजे महिला आयोग के अध्यक्ष से मिलेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री से भी मिलने का प्रयास होगा।