जयपुर (पीटीआई)। राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को पंचायत राज चुनाव के चुनाव परिणाम घोषित हुए। इसमें पहले चरण के मतदान में नीम का थाना के पुरान बास ग्राम पंचायत से 97 वर्षीय विद्या देवी ने सरपंच पद का चुनाव जीत लिया है। सरपंच का चुनाव जीतने के बाद विद्या देवी काफी खुश हैं। उन्होंने मतदाताओं का धन्यवाद अदा किया। विद्या देवी का कहना है कि इस उम्र में लोगों ने उन पर भरोसा करके उन्हें सरपंच चुना है। ऐसे में वह जनता का भरोसा टूटने नहीं देंगी। वह गांव के विकास के लिए कार्य करेंगी और जनता का ख्याल रखेंगी।


विद्या ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 207 मतों से हराया
नीम का थाना के उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने बताया राज्य में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में विद्या देवी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 207 मतों से हराया है। विद्या ने 843 वोट हासिल किए, जबकि मीणा केवल 636 वोट ही हासिल कर सके। पुरान बास ग्राम पंचायत में 4,200 मतदाताओं में से 2,856 मतदाताओं ने मत डाले। यहां कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

विद्या देवी के पति भी 1990 से पूर्व लगातार 25 वर्षो तक सरपंच रहे
विद्या देवी के पति भी 1990 से पूर्व लगातार 25 वर्षो तक सरपंच रह चुके हैं। पंचायत के पहले चरण के चुनाव में 87 पंचायत समितियों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्डों के लिए मतदान हुआ था। इसमें कुल 93,20,684 मतदाता है। इसमें 48,49,232 पुरुष और 44,71,405 महिला मतदाता हैं। चुनाव में सरपंच पद के लिए लगभग 17,242 और पंच पद के लिए 42,000 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।

National News inextlive from India News Desk