- दिल्ली में प्रदर्शन के लिए रवाना हुई शिक्षामित्रों की टोली

-हजारों की संख्या में बसों पर सवार होकर दिल्ली हुए रवाना

ALLAHABAD: प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के पदों पर समायोजन निरस्त होने के बाद से शिक्षामित्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कई दिनों से प्रदर्शन और विरोध के बाद शिक्षामित्रों ने दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारी की। इसी क्रम में रविवार को हजारों की संख्या में शिक्षामित्र दिल्ली के लिए रवाना हुए। आजाद पार्क के पास सुबह से ही शिक्षामित्रों की भीड़ जुटने लगी। दोपहर तक हजारों की संख्या में शिक्षामित्र बसों पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

जंतर मंतर पर जुटेंगे

सहायक शिक्षकों के पदों पर फिर से समायोजन की मांग को लेकर शिक्षामित्र दिल्ली में जंतर मंतर पर तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान शिक्षामित्रों ने बताया कि वे आखिरी दम तक अपना अधिकार हासिल करने के लिए संघर्ष करेंगे। दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान शिक्षामित्र केन्द्रीय मंत्रियों से मिलकर अपना पक्ष भी रखेंगे। गौरतलब है कि शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजन को हाईकोर्ट ने गलत तरीके से समायोजन किए जाने की बात कहते हुए रद्द कर दिया। उसके बाद से ही शिक्षामित्र अपने समायोजन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए रविवार को प्रदेश के कई जिलों से शिक्षामित्र शहर में उपस्थित हुए।