नई दिल्ली (पीटीआई)। इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की तरफ से की गई जबरदस्त खरीदारी के दम पर शनिवार को चांदी ने 1,100 रुपये की बड़ी छलांग ली। इस उछाल के साथ चांदी का भाव शनिवार को 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। पिछले लगातार तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट से उबरते हुए शनिवार को सोने के भाव में भी 250 रुपये का उछाल आया। इससे सोने का भाव 31,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुझान से मिला सहारा

जानकारों का कहना था कि विदेशी बाजारों के मजबूत संकेतों को देखते हुए घरेलू बाजार में सराफा कारोबारियों ने जमकर लिवाली की। विदेशी बाजारों में चांदी के भाव में भी तेज उछाल देखा गया। इससे घरेलू बाजार में संस्थागत खरीदारों की तरफ से किए उठाव के चलते चांदी ने हाल के दिनों की सबसे बड़ी छलांग लगाई। न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोने का भाव 0.83 प्रतिशत मजबूती के साथ 1,192.20 डॉलर, जबकि चांदी का भाव 2.85 प्रतिशत सुधार के साथ 14.64 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर पहुंच गया।

सोना 31,500 रुपये और चांदी 38,575

नई दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 31,550 रुपये, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उपलब्ध था। चांदी का सप्ताह आधारित डिलिवरी भाव 715 रुपये की बड़ी छलांग के साथ 38,575 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा। कई कारोबारी सत्रों के बाद शनिवार को चांदी के सिक्कों के भाव में भी प्रति सैकड़ा 1,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद चांदी के सिक्के का भाव 73,000 रुपये खरीद और 74,000 रुपये बिक्री पर पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk