- पीटी ऊषा बोलीं, हैदरबाद में इंटर रेलवे एथलेटिक के दौरान हुई थी सिंधु से मुलाकात

लखनऊ (ब्यूरो)। जब मैं उसके घर गई और देखा कि खेलों के प्रति उसमें गजब का जुनून है, तभी समझ गई कि एक दिन यह खेल की दुनिया में देश और अपने मां-बाप का नाम रोशन करेगी। पीवी सिंधु के बारे में यह कहना है उड़नपरी एथलीट पीटी ऊषा का। सोमवार को वह नवाबों की नगरी पहुंचीं। राजधानी में होने वाली नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनके ट्रेनीज भी हिस्सा ले रहे हैं।

बहुत खुशी हुई
व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु के गोल्ड जीतने पर पीटी ऊषा ने खुशी जताते हुए कहा कि सिंधु के पिता बॉलीबाल प्लेयर रहे और मैं एथलीट। खेल के मैदान पर ही उनसे मुलाकात हुई थी। इसी दौरान इंटर रेलवे हैदरबाद में आयोजित हुई तब मुझे सिंधु के घर जाने का मौका मिला। 2001 में मैं जब उनके घर गई तो सिंधु बहुत छोटी थी, उसने मेरे साथ फोटो खिंचाई थी। उसने तब मुझसे खेलों को लेकर ऐसे सवाल पूछे थे, जिनका जवाब देना आसान नहीं था।

एक दिन मैं भी खेलूंगी
उड़नपरी ने बताया कि तब सिंधु ने मुझसे कहा था कि एक दिन मैं भी बड़ी खिलाड़ी बनूंगी और देश के लिए खेलूंगी। उस समय मैंने उसकी बात को सीरियसली नहीं लिया था लेकिन जब उसने व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता तो उस दिन की यादें फिर ताजा हो गई।
lucknow@inext.co.in