i impact

-जलकल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मेयर ने दिए निर्देश

PRAYAGRAJ: मेयर अभिलाषा गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जलकल विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इसमें नगर आयुक्त डॉ। उज्जवल कुमार, महाप्रबंधक जलकल रतन लाल, सचिव बाल्मिकी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सिटी में अवैध तरीके से चल रहे आरओ प्लांट की भी जानकारी मांगी गई। इसके बाद दो सप्ताह के अंदर ऐसे आरओ प्लांट को चिन्हित करके टीम बनाकर कार्रवाई करने की बात कही गई। गौरतलब है कि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने अपने कैंपेन वाटर माफिया के दौरान शहर में बिना लाइसेंस चल रहे आर प्लांट की न्यूज पब्लिश की थी।

मंगाई जाएंगी नई निविदाएं

मीटिंग में जलकल विभाग की ओर से विभिन्न मदों में आपूर्ति से संबंधित ली जाने वाली निविदाओं की जानकारी नहीं मांगी गई। समुचित जानकारी नहीं मिलने पर निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर पूर्व में की गई निविदाओं के स्थान पर नई निविदा आमंत्रित करके ई-टेंडरिंग के जरिए निविदा प्राप्त की जाए। मीटिंग में सिटी के अलग-अलग हिस्सों में हो रही गंदे जल आपूर्ति व अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।