इंडियन आइडल के बाद से रिएलिटी शोज की एक बाढ़ सी आ गई है, इसके बारे में आपका क्या कहना है?
इंडिया में ये सिर्फ रिएलिटी शोज के साथ नहीं बल्कि हर उस चीज के साथ होता है जो हिट हो जाती है। एक हिट फॉर्मूला आया नहीं कि लगे सब उसी को कॉपी करने। चाहे वह रिएलिटी शो हों या कुछ और। यहां सबको सब कुछ बल्क में चाहिए होता है। भेड़ चाल करने से मतलब होता है बस पैसा आना चाहिए। फॉर एग्जाम्पल आइटम सांग, रीमेक एंड सीक्वेल ट्रेंडये सब नकल ही तो है। इसके अलावा ढेरों नए चैनल्स के आने से भी रिएलिटी शोज का नंबर इंक्रीज हुआ है। जितने चैनल उतने ही रिएलिटी शोज।

रिएलिटी शोज की इस भीड़ में क्या रियल टैलेंट सामने आ पाता है?
मेरे हिसाब से टैलेंट को बाहर आने के लिए किसी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होती। अगर आप सच में टैलेंटेड हैं तो आपको आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता है। भले ही आज रिएलिटी शोज की भीड़ है पर इस भीड़ में से निकलकर सच्चा आर्टिस्ट अपना एक अलग मुकाम बना ही लेता है। हां, इसमें थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है। मार्केट में लाखों प्रोडक्ट आते हैं पर बिकता वही है जो सच में बेस्ट होता है। सेम केस यहां भी है।

सिंगिंग में आप किससे इंस्पायर होते हैं?
मेरे आइडल हमेशा सोनू निगम जी रहे हैं। उनको देखकर मैं बहुत इंस्पायर होता हूं। वह म्यूजिक को ही अपना सब कुछ मानते हैं, सिंगिंग उनके लिए एक पूजा की तरह है। इसके अलावा हॉलीवुड में मुझे द कारपेंटर्स, टेडी रॉजर्स और लाइन रिची बहुत पसंद हैं।

आपके करंट प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
अभी तो फिलहाल अपनी वॉयस पर वर्क कर रहा हूं। मुझे यह कहने में बिल्कुल गुरेज नहीं है कि मैं इंडियन आइडल के खत्म होने के बाद भी उसी के टैग को लेकर चलता रहा, लेकिन अब मुझे यह नहीं करना। इंडियन आइडल से मेरा नाम हमेशा जुड़ा रहेगा पर मैं इससे अलावा अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता हूं। अब मेरा ऐम अपने आप को एक कंप्लीट आर्टिस्ट के रूप में स्टैब्लिश्ड करने का है।

इंडियन आइडल के बाद आपकी लाइफ में क्या चेंजेज आए थे और अब तक के अपने सिंगिंग के सफर को कैसे देखते हैं?
इंडियन आइडल के बाद तो मेरी पूरी लाइफ ही चेंज हो गई। काफी एक्सपोजर मिला। लोग मुझे पहचानने लगे और मेरी सिंगिंग की रिस्पेक्ट करने लगे। उसके बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला। शोज करने जाता था तो मुझे हर बात सिखाई जाती थी कि कैसे परफॉर्म करना है, मीडिया से कैसे बात करनी है। सिंगिंग में भी काफी इंप्रूवमेंट हुआ। कुल मिलाकर इस पूरे सफर में मैंने बहुत कुछ सीखा है और ये सारे एक्सपीरियंस हमेशा मेरे काम आते हैं।

बेनी दयाल और अरिजीत जैसे सिंगर्स आजकल इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो गए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इन्होंने सोनू निगम, शान और केके जैसे सिंगर्स को रिप्लेस कर दिया है। आपका इस पर क्या कहना है?
देखिए हर इंसान का एक टाइम होता है। एक फेज के बाद न्यू टैलेंट ओल्ड टैलेंट को
रिप्लेस करता ही है। अब जब नए एक्टर्स इंडस्ट्री में आ रहे हैं तो उनके लिए नए सिंगर्स की तो जरूरत होगी ही। वैसे भी एक
सिंगर हर तरह का गाना नहीं गा सकता है। अगर मूवी में कोई सूफी सांग रखना है तो आप राहत फतेह अली खां या शफकत अमानत अली को ही प्रिफर करेंगे और वेस्टर्न सांग है तो बेनी दयाल को।

बरेली आकर कैसा लग रहा है?

यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं यहां दूसरी बार आया हूं। स्मॉल सिटीज का एक अपना ही फ्लेवर होता है। मैं भी एक छोटे शहर भिलाई से बिलांग करता हूं इसलिए यहां के एन्वायरमेंट, कल्चर और लोगों से इजिली कनेक्ट कर पाता हूं। वहीं बरेली मेरे लिए एक और वजह से स्पेशल है और वह है प्रियंका चोपड़ा। एक स्मॉल सिटी से निकलकर उन्होंने आज जो मुकाम हासिल किया है वह काबिले तारीफ है। आज वह न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि में सिंगिंग में भी अपना लोहा मनवा रही हैं। मुझे उनसे बहुत इंसपिरेशन मिलती है। शी इज ए रियल स्टार।

Report By-Sana Noor