मुंबई (आईएएनएस)। कबीर सिंह फेम सिंगर विशाल मिश्रा को अपने काम को एनालाइज करना पसंद है और क्वाॅरंटीन के दौरान उन्होंने खुद को बहुत एक्सप्लोर किया है। उन्होंने नए- नए म्युजिक बनाए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं चीजों में खोज करने में विश्वास करता हूं... मैं इसे हर पल करता हूं। मैं अंदर की आवाज को सुनता हूं जब भी गाने बनाता हूं। मैं ऐसे गाने बनाता हूं जो मेरे अंतरमन को कमफ्रटेबल करता है।जैसा कि लॉकडाउन के दौरान मेरे पास पर्याप्त समय है, मैं अपने पुराने काम को फिर से दिखाने और उन गानों को सुनने की कोशिश कर रहा हूं जो मैंने छह साल पहले बनाए थे।'

विशाल बोले ये प्रोसेस बताता ही कहां गलत हूं मैं

विशाल ने आईएएनएस को बताया, 'ये प्रोसेस मेरे काम को बेहतर बनाने में मेरी मदद करता है... ये बताता है कि मैं कहां गलत हो गया और बेहतर संगीत का निर्माण करने के लिए मैं क्या कर सकता था।' विशाल के वर्तमान में उनके हिट ट्रैक के लिए 'मुस्कुराइगा इंडिया' के लिए सराहना की जा रही है जिसमें बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नाम हैं। इसमें अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना शामिल हैं। कौशल किशोर द्वारा लिखित इस गीत का उद्देश्य कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की हिम्मत को बढ़ाना है।

'मुस्कुराएगा इंडिया' रिकाॅर्ड करना बेहतरीन अनुभव

उनहोंने आगे कहा, 'कोरोनो वायरस... यह मस्कुरयेगा इंडिया रिकॉर्ड करने वाला एक असली अनुभव था। मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं कि मैं ऐसे कठिन समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने मेरे गीत को साझा किया और इसकी सराहना की इसलिए उनसे प्रशंसा प्राप्त करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk