अजय देवगन का कहना है कि उनकी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिंघम' से बैटर फिल्म प्रूव होगी. 'सिंघम रिटर्न्स' उनकी ही सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' की सीक्वल है. अजय देवगन ने कहा कि 'सिंघम रिटर्न्स' का कैनवस प्रिक्वल से बड़ा है स्टोरी, एक्शन और स्क्रिप्ट में काफी चेंजेस किए गए हैं जिससे ये काफी डिफरेंट फिल्म बन कर सामने आयी है. इस फिल्म  के उन्होंने थोड़ा वेट भी पुटऑन किया है. अजय ने बताया फिल्म का एक्शन काफी रियल है. अजय देवगन का मानना है कि बाजीराव सिंघम को लेकर आप जितनी फ्रेचाइजी बनाना चाहें, बना सकते हैं क्योंकि एक पुलिस वाला कई प्राब्लम और इश्यूज फेस करता है और हर एक की अलग कहानी बन सकती है. रिटायरमेंट तक एक पुलिस ऑफीसर की लाइफ से रिलेटेड कई एंगल होते हैं जो फिल्म का मटीरियल बन सकते हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में अजय देवगन, करीना कपूर, अनुपम खेर और अमोल गुप्ते के लीड रोल हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.

Ajay in Himmatwala

फिल्म के फ्लॉप होने में एक्टर का भी रोल होता है
अजय देवगन का कहना है कि फिल्ममेकिंग टीम वर्क है और फिल्म  फ्लॉप हो जाए तो एक्टर्स को उसकी फेलियर की रिस्पांसिबिलटी लेने से हिचकना नहीं चाहिए. दरसल इन दिनों उनके क्लोज फ्रेंड और फिल्ममेकर साजिद खान को अपनी फिल्म 'हमशकल्स' के फ्लॉप होने पर हर कोई ब्लेम कर रहा है. पहले फिल्म के हीरो सैफ अली खान ने स्टेटमेंट दिया कि 'हमशकल्स' में काम करना उनकी भूल थी और बाद में फिल्म की लीड एक्ट्रेसेज में से एक बिपाशा बसु ने फ्यूचर में साजिद के साथ काम करने से इंकार कर दिया. इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू में अजय ने कहा कि फिल्म बनाना पूरी तरह एक टीम का काम है इसलिए उसकी सक्सेज और फेलियर की रिस्पांसिबिलटी भी पूरी टीम की होती है. अजय ने साजिद के साथ फिल्म 'हिम्मतवाला' की थी और वो भी बुरी तरह फ्लॉप हो गयी थी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk