agra@inext.co.in

AGRA : थाना मलपुरा के गांव लालऊ में छात्रा संजलि को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाली घटना और थाना न्यू आगरा में बीटेक की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामलों की गहन विवेचना के लिए अलग-अलग एसआईटी बनाई गई है।

जिंदा जलाने की जांच में इनकी बनी जिम्मेदारी

मलपुरा, लालऊ के संजलि मर्डर केस ने सभी को हिला कर रख दिया। मामला विधानसभा तक में चला गया। ये सनसनीखेज मामला 18 दिसम्बर को हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कोई लापरवाही न दिखाते हुए फूंक-फूंक कर कदम रखा। सातवें दिन मामले से पर्दा उठा दिया गया। मुख्य आरोपी तयेरे भाई योगेश ने संजलि की मौत के बाद विषाख्त खाकर जान दे दी। दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस मामले की विवेचना चल रही है। विवेचना सीओ अछनेरा नमिता श्रीवास्वत को दी गई है। इन्हीं के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में इंस्पेक्टर थाना एमएम गेट शिव प्रकाश सोनकर, इंस्पेक्टर खेरागढ़ नरेंद्र शर्मा, एसओ मलपुरा विजय सिंह हैं।

सामूहिक दुष्कर्म की विवेचना में भी बनी एसआईटी

18 दिसम्बर की शाम को न्यू आगरा क्षेत्र निवासी बीटेक की छात्रा अपने साथी के साथ दयालबाग की तरफ गई थी। उस दौरान बहादुर पुर के चार युवक उसे झाडिय़ों में खींच ले गए। चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। विवेचना में सहयोग के लिए इंस्पेक्टर आदित्य कुमार के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है जो विवेचना में सहयोग करेगी। एसआईटी में एसआई शिव कुमार व एसआई अवनीश त्यागी हैं।

आगरा में संजलि के बाद एक और छात्रा को जिंदा जलाने की धमकी

Crime News inextlive from Crime News Desk