अध्यक्ष पद पर महंत सीताराम दास तो प्रधानमंत्री पद के लिए महंत संतोषदास निर्वाचित हुए

High court के decision के बाद ही प्रभावी होगा election result

ALLAHABAD: खाक चौक व्यवस्था समिति का चुनाव मंगलवार को मेला प्रशासन कार्यालय में हुआ। अध्यक्ष पद पर महंत सीताराम दास ने 78 मत पाकर जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महंत माधवदास को 26 मतों से हराया। प्रधानमंत्री पद पर महंत संतोषदास 76 मत पाकर जीते। उन्होंने महंत शत्रुघ्न दास को 20 मत से शिकस्त दी। जबकि मदन मोहन दास निर्विरोध संरक्षक चुने गए। हालांकि चुनाव परिणाम हाईकोर्ट में योजित याचिका में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगा।

जन्मेजय उपाध्यक्ष, राम नरेश उपमंत्री

उपाध्यक्ष पद के लिए महंत जन्मेजय शरण ने 73 मत हासिल कर विजयी हुए। महंत घनश्याम दास को 44 मत मिला। उपमंत्री पर राम नरेश दास ने 72 मत पाकर विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर अभिराम दास निर्वाचित हुए हैं। सदस्य के रूप में महंत जयराम दास, दामोदर दास, राम सुभग दास व मकसूदन दास ने जीत हासिल की। समिति का चुनाव चुनाव अधिकारी भूपेन्द्र सिंह की देखरेख में हुआ।

पहली बार हुआ मतपत्रों का इस्तेमाल

मुकामधारी संतों की सबसे बड़ी संस्था के चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल पहली बार हुआ। प्रशासन कार्यालय में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए चुनाव में 165 संत महात्माओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।