-पब्लिक ने किया जीएम गंगा प्रदूषण ऑफिस का घेराव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: वार्ड 55 के जॉर्जटाउन, एमजी मार्ग, छीतपुर और अन्य इलाकों में मेनहोलिंग न होने से सीवर का पानी रोड पर बह रहा है। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकराल होती जा रही है। इससे नाराज लोगों ने सोमवार को पार्षद आकाश सोनकर के नेतृत्व में जीएम गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई का घेराव किया। नारेबाजी व प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

पार्षद आकाश सोनकर ने नैनी स्थित गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के मेन गेट पर ताला लगाते हुए विरोध जताया। उन्होंने कहा कि पिछले करीब आठ-दस महीने से पूरा वार्ड सीवर की समस्या झेल रहा है। मेनहोलिंग न होने से सीवर का पानी रोड पर बह रहा है। पिछले कई महीने से जॉर्जटाउन, एमजी मार्ग, छीतपुर में मेनहोलिंग कराए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है। सीएमपी कॉलेज के पास मेन होल पिछले कई महीने से बंद है। अधिकारियों से शिकायत करने पर यही कहा जाता है कि बिजली विभाग द्वारा लाइन डाला गया है, इसलिए मेन होल बंद है। मेन होल बंद होने से सीवर का पानी एसटीपी तक नहीं पहुंच पा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद आनंद सोनकर, नंद लाल, पीके श्रीवास्तव, राकेश कुमार, विजय कुशवाहा, सुजीत सोनकर, नीरज सोनकर, चंद्र प्रकाश, धीरज, रवि, बाबादीन, सुशील, भोला सिंह, कमला सिंह आदि शामिल रहे।