क्या है मामला?
पिठोरिया थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक  के मुताबिक, 28 मार्च को काटमकुली की एक युवती के साथ इसी गांव के युवक प्रकाश मुंडा फरार हो गया था. इसके बाद युवती के परिजनों ने पिठोरिया थाने में प्रकाश मुंडा पर किडनैपिंग और दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी.

29 मार्च को दी गई थी धमकी
युवती के अपहरण के मामले में उसके पिता, काटमकुली के देवेंद्र महतो और धनंजय महतो प्रकाश के घर पहुंचे. उनलोगों ने प्रकाश के पिता खुदू मुंडा, बड़े भाई सूरज मुंडा, मां सोहरी देवी तथा बड़ी मां पूनिया देवी के साथ मारपीट की और हर हाल में युवती को बरामद करने के लिए कहा.

...और कर दी थी पिटाई
सूरज मुंडा अपने भाई प्रकाश की खोज में बिहारी महतो के साथ ठाकुरगांव गया, लेकिन दोनों नहीं मिले. रास्ते में सूरज ने प्रकाश को युवती के साथ आते हुए धोरधोरा के पास देखा. बिहारी महतो वापस गांव लौट गया. दोनों भाई युवती को लेकर गांव लौट ही रहे थे कि युवती के गुस्साए फैमिली मेंबर्स ने सूरज और प्रकाश की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सूरज को रिम्स में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में खुदू मुंडा ने पिठोरिया थाने में दस लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी.