- सीलिंग पर नजर रखने के लिए तीन सैनिटेशन इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी

- हर दूसरे दिन सैनिटेशन सुप्रीटेंडेंट को देनी होगी अपनी रिपोर्ट

Meerut : कैंट बोर्ड ने ठेकों और बार में लगाई सील पर निगरानी रखने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों का गठन कर दिया है। कैंट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ये इसलिए किया जा रहा है ताकि क ोई उ नकी सील को न तोड़ सके। बता दें कि इस तरह की वारदातें पहले भी हो चुकी हैं। इसलिए खास हिदायत रखने को कहा गया है।

सौंपी जिम्मेदारी

कैंट बोर्ड के अधिकारियों को सैनिटेशन डिपार्टमेंट के तीनों इंस्पेक्टर सील पर नजर रखने को कहा गया है। तीनों का एरिया डिवाइड कर दिया है। जिसक वो डेली रिपोर्ट बनाएंगे। वहीं तीनों की कंपाइल रिपोर्ट को सैनिटेशन सुपरिटेंडेंट कैंट बोर्ड के सीईओ को देंगे। ताकि कोई चूक न हो जाए।

हुआ था सील

बीते दो दिनों में कैंट बोर्ड कैंट के क्8 ठेकों और ख् बारों पर सील की कार्रवाई की है। हाईकोर्ट भी इस बारे में अपनी मुहर लगा चुका है। कैंट बोर्ड के सीईओ का कहना है कि नजर रख ने के ऑर्डर हो गए है। इंस्पेक्टर और सुपरिटेंडेंट को जिम्मेदा री सौंपी गई है, जो मुझे रिपोर्ट देंगे।