- गत दिनों तीन किशोरी समेत छह छात्र हो गए थे लापता

- पटेल नगर एरिया के एक निजी स्कूल के हैं सभी छात्र

- पांचवे दिन किशोरी समेत दो छात्र दिल्ली से लौटे दून

DEHRADUN : पटेल नगर एरिया से गायब हुए तीन किशोरी समेत छह छात्रों में दो सकुशल घर लौट आए हैं, जिनमें एक किशोरी व एक किशोर शामिल है। अन्य चार लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस व परिजन लगे हुए हैं।

फेल होने के डर से भागे

दरअसल, बीते मंगलवार को बांबे बाग स्थित निजी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छह बच्चे रहस्यमयी स्थिति में गायब हो गए थे, जिनमें तीन किशोरी समेत छह छात्र शामिल थे। सभी लोग फ्रेंड के बर्थडे के अलावा ट्यूशन जाने की बात कह घर से निकले थे। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की। परिजन भी अपने स्तर से खोजबीन में जुटे हुए थे। शनिवार को एक किशोरी समेत दो छात्र घर लौट आए, जिसके बाद पुलिस को कुछ राहत मिली। एसएसआई नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि लौटने वाले छात्रों में रीठामंडी निवासी आसिफ व नीलकंठ एनक्लेव निवासी किशोरी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि दोनों दिल्ली से लौटे हैं। अब भी दो किशोरी समेत भंडारीबाग निवासी अक्षत शर्मा व कारगी निवासी नवाजिस गायब है, जिनकी खोजबीन जारी है। सभी लोग परीक्षा में फेल होने के डर से घर से भागे थे।

------

ट्रेन से पहुंचे दिल्ली

घर से बहाना मारकर निकले बच्चे दून रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां सभी लोग अमृतसर जाने वाली लाहोर एक्सप्रेस में सवार हुए। आठ बजे ट्रेन अमृतसर के लिए रवाना हुई, लेकिन हरिद्वार जंक्शन में सभी लोग साढ़े नौ बजे उतर गए, जहां से छात्रों ने दिल्ली के लिए दूसरी ट्रेन ली। सभी लोग रेलवे स्टेशन दिल्ली पर सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचे।

-------

बेच डाला अपना मोबाइल फोन

छात्रों के पास दिल्ली पहुंचते ही पैसे समाप्त हो गए थे, जिसके बाद सभी के सामने खाने के भी लाले पड़ गए। जिस कारण सभी ने एक-एक कर त्रिलोकपुरी स्थित मोबाइल स्टोर में औने-पौने दामों पर फोन बेच डाले। इसी पैसे से खाने के साथ होटल का बिल अदा किया गया। उक्त फोन किसी के द्वारा खरीदा गया और उसने जैसे ही उस पर अपना सिम डाला सर्विलांस पर लगे नंबर ने लोकेशन बता डाली।

परिजन पहुंचे दिल्ली

शुक्रवार देर रात पुलिस परिजनों के साथ दिल्ली रवाना हुई। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें सभी छात्र दिखाई दिए। पुलिस पुख्ता कर चुकी थी कि छात्र दिल्ली में हैं, लेकिन उन तक कैसे पहुंचे यह गुत्थी परिजनों के साथ पुलिस के लिए भी मुसीबत बनी हुई थी। नतीजा सर्विलांस के जरिए उस व्यक्ति तक पहुंचा गया जो फोन यूज कर रहा था, जिसने बताया कि उसने फोन दुकान से खरीदा है। उसी दुकान से छात्रों के बारे में कुछ जानकारी मिली, लेकिन वह सटीक नहीं थी.

------

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिले

परिजन के साथ पुलिस छात्रों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर किशोरी समेत दो छात्र घूमते दिखाई दिए, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने आपबीती बताते हुए कहा कि दोनों पैसे समाप्त होने के कारण घर जा रहे हैं। अन्य छात्र घर आने को तैयार नहीं है। संभवत: वे अन्य जगहों के लिए रवाना हो सकते हैं।

-------------------------

जा सकते हैं आसाम

अभी तक जांच में यह बात सामने आई है कि छात्र मुंबई व आसाम जा सकते हैं, क्योंकि गायब छात्रों में एक छात्रा आसाम में रह चुकी है। जिस कारण वह वहां जाना चाहती है, जबकि जबकि अन्य लोग मुंबई जाने की बात कह रहे हैं। एसएसआई नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि इस मामले में मैं कुछ नहीं बता सकता क्योंकि यह जांच का हिस्सा है।