-गोरखपुर में कोरोना के छह नए पेशेंटस, आंकड़ा पहुंचा 126

GORAKHPURÑ

गोरखपुर में छह और नए कोरोना संक्रमित का मामला आया है। इसमें चार केस कौड़ीराम और दो केस सिटी के दिव्य नगर से आए हैं। वहीं शुक्रवार को 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सिटी से लेकर गांव तक कोरोना पांव पसारता जा रहा है। दिव्य नगर के दो सगे भाई गुरुवार रात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों अपनी मां का इलाज कराने मुंबई गए थे। उनकी कोरोना जांच संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), लखनऊ में हुई है।

सीएमओ ने बताया कि 152 सैंपल की जांच हुई, जिसमें छह की रिपोर्ट पाजिटिव आई। गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है। जबकि, 35 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सात की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि इनमें से 53 मरीजों का इलाज रेलवे हास्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में चल रहा है। जबकि, 30 मरीज बीआरडी व एक एसजीपीजीआई में एडमिट है।

गोरखपुर में निगेटिव, लखनऊ में पॉजिटिव

सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि दिव्य नगर निवासी दोनों युवक सगे भाई हैं। इनकी उम्र 35 व 38 वर्ष है। 10 मार्च को वह अपनी मां का इलाज कराने मुंबई गए थे। 18 मई को गोरखपुर लौटे। एक सप्ताह बाद छोटे भाई को बुखार हुआ तो मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाना शुरू किया। इसके बाद जिला अस्पताल गए। जांच के लिए नमूना भेजा गया तो निगेटिव आया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर छोटा भाई पीजीआई चला गया। जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद साथ गए बड़े भाई का भी सैंपल लिया गया, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले वह घर के लिए चल दिया था। बीच रास्ते में पता चला कि उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। वह घर आ गया। उसे कोरोना वार्ड में एडमिट करा दिया गया है। वहीं पूरे मोहल्ले को सील कर सेनिटाइज कराया गया।

छह मरीजों ने दी कोरोना को मात

सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ऐसे में इन्हें डिस्चार्ज करते हुए घर होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है। इन्हें घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। पूरे प्रीकाशंस के साथ घर में 14 दिन रहना है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 84

स्वस्थ हुए - 35

मौत - 07

कुल केस - 126

इन जगहों से आए केस

कौड़ीराम से - 04

दिव्य नगर से - 02

ुल - 06

यहां चल रहा है इलाज

रेलवे हॉस्पिटल में - 53

बीआरडी में - 30

एसजीपीजीआई में - 01

कुल मरीज - 84