फायर ब्रिगेड चौराहे पर शनिवार को सामने आयी घटना, चालक भागा, आधा दर्जन घायल

कई के पैर टूटे, चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

prayagraj@inext.co.in

त्योहार में डेस्टिनेशन तक पहुंचने की जल्दी सभी को थी। इसके बाद भी कोई ट्रैफिक सिग्नल इग्नोर करके मुसीबत मोल नहीं लेना चाहता था। सिग्नल रेड हो गया तो सभी ने जेब्रा क्रासिंग के पास तक अपनी गाडि़यां खड़ी कर दी और सिग्नल ग्रीन होने का वेट करने लगे। क्या पता था कि पीछे से आ रही रोडवेज की बस खतरा बन सकती है। ब्रेक मारते-मारते चालक ने बस को वेट कर रहे कई बाइक सवारों पर चढ़ा दिया। गनीमत सिर्फ इतनी थी कि किसी की मौत नहीं हुई। आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये।

घटना करके भाग निकला वाहन चालक

यह घटना शनिवार को फायर ब्रिगेड चौराहे पर सामने आयी। घटना से चंद मिनट पहले ही सिग्नल रेड हुआ था जो जेब्रा लाइन के पास तक वाहन का इंजन ऑफ करके सिग्नल चेंज होने का इंतजार करने वालों की संख्या करीब एक दर्जन के आसपास ही थी। इसी दौरान रोडवेज की बस पीछे से आती दिखी। किसी ने कभी सोचा ही नहीं था कि रोडवेज बस का चालन सिग्नल तोड़ने की कोशिश करेगा। संयोग से बस में कोई पैसेंजर नहीं था। इससे एग्जैक्टली यह पता नहीं चल पाया कि चालक नशे में था या उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की और वह लगा नहीं? इस पब्लिक को कुचलते हुए बढ़ने लगी तो चौराहे पर हड़कंप मच गया। ट्रैफिक रोक दिया गया। यह देखकर पब्लिक का पारा चढ़ने लगा तो चालक को खतरा महसूस हो गया। इसके बाद उसने गाड़ी को इंजन बंद करके छोड़ दिया और खुब पब्लिक के बस में सवार होने के रास्ते से भाग निकला। घायलों में करेली निवासी सैयद अनस, मोहम्मद माज के अलावा चार अन्य बताये गये हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन लोकल अस्पताल लेकर चले गये।