- गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बुधवार को ऑर्गनाइज हुआ बीएससी मैथ्स और बायो का एंट्रेंस

- दोनों में ही करीब सात-सात कैंडिडेट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस का दौर जारी है. दूसरे दिन बीएससी में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स एंट्रेंस देने पहुंचे. इसमें बीएससी बायो और मैथ्स दोनों में ही करीब सात-सात हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें से एक हजार कैंडिडेट्स एडमिशन की जंग में गैरहाजिर होकर पहले ही बाहर हो गए. अब दो दिनों तक कैंडिडेट्स के पास आपत्ति दर्ज कराने का मौका है, जिसके बाद उन्हें फाइनल रिजल्ट मिल जाएगा. इसके लिए यूनिवर्सिटी काफी तेजी से प्रॉसेसिंग कर रहा है.

आज बीबीए और बीसीए का एंट्रेंस

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. राजवंत राव ने बताया की मॉर्निग सेशन में बीएससी मैथ्स का एग्जाम था, जिसमें रजिस्टर्ड कुल 7003 कैंडिडेट्स में से 6006 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 997 ने एंट्रेंस छोड़ दिया. इसी तरह दोपहर में बीएससी बायो का एंट्रेंस ऑर्गनाइज किया गया. जिसमें 6030 में से 1036 कैंडिडेट्स गैर हाजिर रहे. गुरुवार को सुबह 9 से 11.30 बजे तक कैंपस में बीबीए का एंट्रेंस होगा. जबकि दोपहर 2 बजे से सेकेंड सेशन में बीसीए कोर्स के 934 कैंडिडेट्स एंट्रेंस देंगे.