गलत नेटवर्क सेटिंग:

अक्सर लोग मोबाइल पर सही नेटवर्क नहीं सेट करते इससे भी स्पीड धीमी रहती है। ऐसे में नेटवर्क सेटिंग में WCDMA , GSM or CDMA कनेक्शन में फोन के नेट पैक के मुताबिक नेटवर्क सेलेक्ट करना जरूरी है।

बेकार के ऐप रखना:

अक्सर लोग फोन में ढेरों ऐप रख लेते भले ही उनका इस्तेमाल न हो। ऐसे में लिमिटेड ऐप को रखें जिससे फोन की मेमोरी कम कन्ज्यूम होगी और डाटा भी कम खर्च होगा।

मेमोरी क्लीन न करना:

अक्सर लोग फोन में नार्मल ऑप्शन से चीजें डिलीट कर देते हैं, लेकिन मेमोरी से नहीं डिलीट करते है। इससे भी नेट स्पीड धीमी हो जाती है। ऐप मैनेजर में  कैचे फाइल्स को डिलीट करने से स्पीड तेज होती है।

स्पीड ऐप से दूरी बनाना:

स्मार्टफोन में स्पीड बढ़ाने वाले ऐप को डाउनलोड करने से भी स्पीड बढ़ती है। इंटरनेट बूस्टर, ऑप्टिमाइजर, फास्ट इंटरनेट जैसे ऐप भी फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाते हैं।

स्विच ऑफ न करना:

बहुत से यूजर्स फोन को कई सप्ताह तक स्िवच ऑफ नहीं करते हैं। इससे नेट स्पीड पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि सप्ताह में एक बार फोन को स्विच ऑफ कर ऑन जरूर करें।

एड ब्लॉकर न होना:

जो यूजर्स अपने फोन में एड ब्लॉकर को इंस्टॉल नहीं करते हैं। उनका फोन काफी धीमा चलता है, क्योंकि ऐप और फोन पर आने वाले ऐड प्रोसेसिंग स्पीड धीमा कर देते हैं।