40 परसेंट बोले, लीडर्स के लिए बयानबाजी का दिन

हमने सवाल पूछा था कि ‘रिपŽिलड डे का आपकी नजर में क्या इम्पॉर्टेंस है?’ आपको भले ही आश्चर्य हो पर एफबी पर इस सवाल पर जो कमेंट्स आए उनमें 40 परसेंट लोग इस खास दिन को पॉलिटिकल लीडर्स के झूठे बयानबाजी के दिन के रूप में मानते हैं। इसके अलावा 35 परसेंट लोगों का कहना था कि रिपŽिलक डे सिर्फ एक झंडा दिवस और होलीडे के रूप में रह गया है। 15 परसेंट ने माना कि इस दिन उन फ्रीडम फाइटर्स को याद करना चाहिए, जिनकी कुर्बानी के बाद हमें हमारा संविधान मिला। 10 परसेंट लोगों ने लिखा कि रिपŽिलक डे पर टीचर्स और पेरेंट्स बच्चों को इस खास दिन के बारे में पूरी जानकारी दें।

केवल झंडा दिवस के रूप में रह गया है रिपŽिलक डे। हर साल तो ऐसा ही दिखता है। रिपब्लिक डे के दिन लोगों को इसके इम्पॉर्टेंस के बारे में बताना जरूरूी है।

-अमरजीत सोनी

रिपŽिलक डे को भी हमारे लीडर्स खुद के पŽिलसिटी के तौर पर यूज करते हैं। वे बस इतना ही करना जानते हैं।

- जावेद अख्तर

रिपŽिलक डे पर हर जगह सिर्फ झंडा फहरा दिया जाता है। ज्यादा कुछ हो तो बस लीडर्स के झूठ सुन लीजिए।

- डॉ ओम आनंद

बचपन में हम इसे एक नेशनल फेस्टिवल के तौर पर सेलिब्रेट करते थे। अब तो बस नेशनल होलीडे बन कर रह गया है रिपŽिलक डे।

- परितोष कुणाल

कंट्री में संविधान लागू हुए 64 साल हो गए, लेकिन आज भी लगता है कि संविधान के प्रावधानों को ठीक से लागू नहीं किया गया।

- अमिताभ कुमार

रिपŽिलक डे एक झंडा दिवस रह गया है, बच्चों को पता ही नहीं होता कि रिपŽिलक डे क्या है।

- सचिन सतपथी

सिर्फ जश्न मनाने और झंडा पहराने से नहीं होगा। लोगों को याद दिलाना होगा कि रिपŽिलक डे हम क्यों सेलिब्रेट करते हैं।

- सुरेश भूमिज

इस दिन हमें उन फ्रीडम फाइटर्स को याद करना चाहिए, जिन्होंने कंट्री को आजादी दिलाने में अपनी जान दे दी थी। उसके बाद ही हम गणतंत्र हुए।

- भूपेंद्र महतो

फ्रीडम स्ट्रगल को याद करने और बच्चों को इसका इम्पॉर्टेंस बताने के तौर पर रिपब्लिक डे सेलिब्रेट करना चाहिए।

- लोकेश राव

Report by : amit.choudhary@inext.co.in