- छठे चरण की आज होगी वोटिंग

- छह लोकसभा की सिक्योरिटी पूरी चाक-चौबंद

PATNA : छठे और अंतिम चरण के मतदान में किसी भी तरह की गड़बड़ी न आए इसके लिए इलेक्शन कमीशन की ओर से पूरी चाक-चौबंद अरेंजमेंट किया गया है। छह लोकसभा की सिक्योरिटी में चार हेलीकॉफ्टर और फ्म् मोटर बोट का यूज किया जाएगा। इसके अलावा फ्70 मोटर साइकिल सवार विभिन्न बूथों पर निगरानी रखते देखे जाएंगे। यही नहीं सेंसेटिव बूथों में ख्म्म् बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसे कोई भी आसानी से कहीं से भी इलेक्शन कमीशन की बेवसाइट पर देख सकता है। जानकारी हो कि इस इलेक्शन में 90 कैंडिडेट हैं। इसमें कुल 90,भ्क्,9भ्ख् वोटर शामिल होंगे। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती भी इन बूथों पर होगी। इसके अलावा बीएमपी, जिला पुलिस बल, गश्तीदल और जोनल दण्डाधिकारी को भी शामिल किया गया है।