-ट्रेंड होकर 9142 युवा कई इंडस्ट्रीज में पा चुके हैं नियुक्ति

देहरादून, सीएस उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में उत्तराखंड कौशल विकास डिपार्टमेंट की ओर से संचालित प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी सचिव कौशल विकास रणजीत सिन्हा ने बताया कि पीएम कौशल विकास योजना-2 के तहत केंद्र सरकार की ओर से 48236 युवाओं को ट्रेंड करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक 69 तमाम प्रोफेशन से संबंधित ट्रेनिंग में 27919 युवाओं को ट्रेंड किया जा चुका है। जबकि 22198 युवाओं को प्रमाणित किया जा चुका है एवं 9142 प्रशिक्षित युवा विभिन्न उद्यमों में नियुक्ति प्राप्त कर चुके है। साथ ही 19 हजार युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

मार्च तक एक लाख युवा होंगे ट्रेंड

समीक्षा बैठक के दौरान सीएस उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि पलायन वाले पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में नीति आयोग की संस्तुति का संज्ञान लेते हुए स्थानीय उत्पादों आधारित रोजगार परक व्यवसायों में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए। कहा, उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार की बहुत संभावनाएं हैं। जिसको देखते हुए स्किल डेवलपमेंट स्क्त्रीम में सेवा क्षेत्र आधारित प्रशिक्षण कार्यक्त्रम में बल दिया जाए। प्रभारी सचिव ने बताया कि पीएम कौशल योजना के तहत सेवा क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किए जा रहे हैं। अपर सचिव कौशल विभाग मिशन डॉ। अहमद इकबाल ने बताया कि मार्च 2020 तक अल्पकालिक ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए करीब एक लाख युवाओं को ट्रेंड किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है। युवाओं को सेवायोजित करने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में मै। स्ट्रगलिंग होलीडे के साथ अनुबंध किया गया हैं। ऑटोमेटिव व्यवसाय में युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए मै। होंडा कम्पनी से भी अनुबंध किया जा रहा है।