- एचबीटीयू में होगा स्किल इंवेंशन इनोवेशन सेंटर का निर्माण, ट्यूजडे को शासन स्तर से लिया गया सराहनीय फैसला

KANPUR : अब एचबीटीयू के स्टूडेंट्स को स्किल इंवेंशन इनोवेशन के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। शासन स्तर से इस संबंध में सराहनीय फैसला लेते हुए एचबीटीयू में ही स्टूडेंट्स के लिए स्किल इंवेंशन इनोवेशन सेंटर की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना 215 करोड़ से की जाएगी। सेंटर के बनने के बाद शुरुआत दौर में इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज, एचबीटीयू, अन्य शिक्षण संस्थाओं उद्योगों के प्रतिनिधि यहां के स्टूडेंट्स को 3 साल तक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके बाद यह केंद्र एचबीटीयू को हैंडओवर कर दिया जाएगा, जिसका संचालन भी एचबीटीयू ही करेगा। इस सेंटर में प्रदेश सरकार का 12 प्रतिशत व टाटा टेक्नोलॉजीज 88 प्रतिशत योगदान करेगी। जबकि, सेंटर की बिल्डिंग आदि यूनीवर्सिटी की ओर से दी जाएगी।