-कांस्टेबल का आरोप बीजेपी नेत्री ने की अभद्रता, विरोध करने पर मारा था थप्पड़

BAREILLY

:

बीजेपी नेत्री ज्योति मिश्रा ने ट्यूजडे कॉन्स्टेबल विपिन के खिलाफ तहरीर देकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दी तहरीर में बीजेपी नेत्री ने आरोप लगाया है कि वह शाम को नकटिया चौकी पर गई थी। उसी समय चौकी पर तैनात विपिन ने उनसे अभद्रता कर दी विरोध करने पर थप्पड़ मार दिया। जबकि चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल का कहना था कि महिला नेत्री दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में सिफारिश करने के लिए आई थी। सिफारिश नहीं मानने पर नाराज हो गई और उसे अभद्रता करते हुए थप्पड़ मार दिया। बीजेपी नेत्री से अभद्रता की बात सुनते ही कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही सीओ फ‌र्स्ट मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया, लेकिन बीजेपी नेत्री ज्योति मिश्रा ने कांस्टेबल पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दे दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इस मामले में सीओ फ‌र्स्ट कुलदीप का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।