- स्लॉटर हाउस के अंदर-बाहर बने हैं धार्मिक स्थल, धार्मिक भावना आहत करने का आरोप

BAREILLY:

नकटिया में चल रहे मारिया फ्रोजन स्लॉटर हाउस में स्लॉटरिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। मानकों को दरकिनार करते हुए रोजाना करीब ढाई हजार जानवरों का कटान किया जा रहा है, जिससे हवा और पानी दूषित होने से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वेडनसडे को नकटिया के निवासियों ने यह समस्याएं डीएम सुरेंद्र सिंह को बताई। लोगों ने डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा। नगर निगम के अधिकारियों से मामले में कई शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई। लोगों ने डीएम से स्लॉटरिंग की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

धार्मिक स्थल का दिया हवाला

नकटिया निवासी संजीव शर्मा, मोहम्मद फारुख, हसीन, तौफीक अहमद, मोहम्मद हलीम व अन्य ने डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि स्लॉटर हाउस के अंदर और बाहर धार्मिक स्थल बने हुए हैं। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। कटान के बाद निकला गंदा पानी ठिरिया व मोहनपुर के बीच से गुजरने वाले नाले से बहकर निकलता है। यही, नाला रामगंगा में मिलता है। जिससे रामगंगा दूषित हो रही है। पीएसी, सैन्य के लोग भी इस कटान से फैलने वाली बदबू से परेशान हैं। पूर्व में हुई जांच में अधिकारियों पर गेट तक ही जांच कर वापस लौट जाने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा वहां चमड़े का गैरकानूनी काम किए जाने का भी आरोप लगाते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।