-तीन दिन के लिए डेट बढ़ाने के बाद 23 अप्रैल है लास्ट डेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जीएसटी काउंसिल ने प्रत्येक महीने की 20 तारीख को जीएसटीआर-3 बी भरने की डेट डिसाइड कर रखी है. लेकिन हर महीने ही लास्ट डेट से पहले सर्वर काम करना बंद कर देता है. 20 अप्रैल को भी कुछ ऐसा हुआ. इस पर जीएसटी काउंसिल ने तीन दिन के लिए डेट बढ़ा दी.

अब दो दिन का समय

जीएसटी काउंसिल ने जीएसटीआर-3बी भरने के लिए तीन दिन का समय तो दिया, लेकिन संडे को जीएसटी पोर्टल का सर्वर काफी स्लो रहा. इसकी वजह से चाहकर भी व्यापारी जीएसटीआर-3बी नहीं भर पाए. तीन दिन के लिए दिए गए समय में पहला दिन यूं ही गुजर गया. अब व्यापारियों के पास दो दिन का समय और है जीएसटीआर-3बी भरने के लिए अगर दो दिन के अंदर रिटर्न नहीं भरा तो फिर व्यापारियों को पेनाल्टी भरना पड़ेगा.

वर्जन

सर्वर फेल होने की प्रॉब्लम आज तक दूर नहीं हो पाई है. यह व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या और सिर दर्द है. अब व्यापारी अपना व्यापार करें या फिर रिटर्न के लिए कम्प्यूटर से चिपके रहें. ऐसा सिस्टम होना चाहिए कि व्यापारी जब चाहे तब रिटर्न दाखिलकर व्यापार में लग जाएं.

-संतोष पनामा

संयोजक

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति