क्त्रन्हृष्ट॥द्ब: आने वाले समय में हो सकता है आपको जाम से निजात मिल जाये। जाम से मुक्ति पाने के लिए एवं यातायात सुविधा को देखते हुए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लि। द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे नगर विकास विभाग को भेजा गया है। प्रस्ताव में बसों के रुट में फेरबदल के साथ-साथ अन्य कई आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है। महानगरों की तर्ज पर रांची में भी बसों का किसी भी स्टॉप पर पहुंचने व खुलने का समय निर्धारित किया गया है। साथ ही निर्धारित समय पर ही बसों को अपने अगले स्टॉप पर पहुंचना होगा। इससे यात्रियों को ज्यादा देर तक स्टॉपेज पर खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा बड़ी और छोटी दोनो प्रकार की बसों के लिए उपलब्ध होगी। इस संबंध में बुधवार को नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और आईटीडीपी के विशेषज्ञों की बैठक हुई। इसमे कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए।

शहर में चलेंगे छोटे बस

शहर के बीचोबीच महात्मा गांधी मार्ग, सर्कुलर रोड सहित कुछ घनी आबादी वाले रूटों पर बैट्री संचालित छोटी आकार की बसों का परिचालन होगा। ताकि शहर में होने वाले जाम से मुक्ति मिल सके। सभी बसें वातानुकूलित एवं जीपीएस से लैस होंगी। बसों में वाई-फाई और डिजिटल पैसेंजर काउंटिंग सिस्टम उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा सभी बसों में आडियो विजुअल एनाउंसमेंट सिस्टम भी रहेगा। बसों का किराया देने के लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन सुविधाएं मौजूद रहेंगी। छह माह में सौ बसों के साथ इन सुविधाओं को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एक साल बाद बसों की संख्या 150 हो जाएगी। इसमें वर्तमान में चल रही रांची नगर निगम की 51 पुरानी बसों को भी शामिल किया जाएगा। पुरानी बड़ी बसों को शहर के बाहरी इलाके के रूटों में चलाया जाएगा।

तय किए नए रूट, लोगों से मांगा सुझाव

स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लि की ओर से कुछ बस के रूटों का निर्धारण किया गया है। इसका एक प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है। जिसे स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है। वहीं इस पर लोगों से सुझाव भी मांगा गया है ताकि इसमें और सुधार किया जा सके।

1. तिलता चौक से रातू रोड, किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, सरकुलर रोड, लालपुर चौक, कांटा टोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक।

कुल दूरी -14 किलोमीटर

2. लॉ यूनिवर्सिटी से कांके रोड होते हुए रातू रोड चौराहा, हरमू बायपास, हरमू, अरगोड़ा, डीपीएस होते हुए बिरसा चौक, धुर्वा, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, चांदनी चौक तुपुदाना तक।

कुल दूरी- 26 किलोमीटर

3. लालगुटवा से आईटीआई बस स्टैंड होते हुए, पिस्का मोड़ रातू रोड होते हुए किशोरी यादव चौक तक।

कुल दूरी-10 किलोमीटर

4. बीआईटी मेसरा चौक से बूटी मोड़ कोकर होते हुए कांटा टोली बस स्टैंड तक।

कुल दूरी-10 किलोमीटर

5. किशोरी यादव चौक से भाया कचहरी चौक, सरकुलर रोड, कांटा टोली, बहू बाजार, मुंडा चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, डोरंडा, हिनू चौक, बिरसा चौक, हटिया रेलवे स्टेशन तक।

कुल दूरी-14 किलोमीटर।

6. कचहरी चौक से जेल चौक, करम टोली चौक, टैगोर हिल, साइंस सिटी होते हुए बोड़ेया, कांके प्रखंड मुख्यालय होते हुए रिनपास तक।

कुल दूरी-10 किलोमीटर

7. कांटा टोली से भाया डंगराटोली, अग्रसेन चौक, कचहरी चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए सुजाता चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन, मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटा टोली तक।

कुल दूरी-10 किलोमीटर।

8. बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए मछलीघर, सूचना भवन, किशोरी यादव चौक, रातू रोड चौराहा, हरमू बायपास होते हुए अरगोड़ा, सैटेलाइट चौक, बिरसा चौक हिनू, राजेंद्र चौक, सुजाता, मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटा टोली, कोकर, खेलगांव चौक होते हुए बूटी मोड़ तक।

कुल दूरी-29 किलोमीटर।