- अब तक स्मार्ट सिटी के लिए पांच लाख वोटिंग

- शासन ने मेरठ को दिया एक दिन का समय और

Meerut । स्मार्ट सिटी के लिए वोटिंग का आंकड़ा पांच लाख पहुंच गया है, वहीं शासन ने इसके लिए मेरठ को एक दिन का समय और दे दिया है। बुधवार चार बजे तक अब वोटिंग कर सकते हैं। यदि वोटिंग की यही स्पीड रही तो वोटिंग का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के पार पहुंच सकता है।

प्रपोजल

-पहले नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के लिए 960 करोड़ रुपये का प्रपोजल बनाया था।

-अब इसे बढ़ाकर इसे 1500 करोड़ रुपये किया गया है।

- नगर निगम इसे केंद्र सरकार के सामने गुरुवार को प्रस्तुत करेगा।

दिल्ली में प्रेजेंटेशन कल

-नगर निगम 30 जून को दिल्ली में स्मार्ट सिटी के प्रपोजल का प्रेजेंटेशन देगा।

-पहले बुधवार को लखनऊ में था प्रेजेंटेशन, लेकिन लखनऊ से मेरठ का प्रपोजल पास हो गया।

बोर्ड बैठक आज

-नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के लिए बुधवार को बोर्ड बैठक बुलाई है।

-यह बैठक सुबह 10.30 बजे टाउन हॉल में होगी।

वोटिंग के तरीके

मेरठ स्मार्ट सिटी और माई जीओवी वेबसाइट, मिस्ड कॉल, फेसबुक, एसएमएस और व्हाट्सएप

वोट पड़े

मेरठ स्मार्ट सिटी डॉट कॉम-285145

माई जीओवी डॉट कॉम- 7825

मिस्ड कॉल- 176675

व्हाट्सएप- 10849

एसएमएस- 844

फेसबुक- 13244

स्मार्ट सिटी के लिए वोटिंग का आंकड़ा पांच लाख पहुंच गया है। बुधवार शाम 4 बजे तक का और समय मिला है। आंकड़ा साढ़े पांच के पार पहुंच सकता है।

-हरिकांत अहलूवालिया, महापौर