स्मार्ट सिटी

-सड़क, बिजली, पानी, टॉयलेट व ट्रैफिक व्यवस्था होगी मुकम्मल -2221.29 करोड़ से सिटी में हो रहे विकास कार्य होंगे शामिल

VARANASI

शहर को संवारने और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए काशी को स्मार्ट बनाने में ख्भ्ख्0 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। वहीं शहर में पहले से ही ख्ख्ख्क्.ख्9 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। स्मार्ट सिटी के विकास के लिए एक्स्ट्रा कोई बजट नहीं होगा बल्कि काशी में अभी जो योजनाएं चल रही हैं उनका समन्वय स्मार्ट सिटी के साथ कर दिया जाएगा। इसमें कनवर्जेस की अनुमानित लागत क्9क्9.7म् करोड़, नगर निगम का योगदान क्फ्8.97 करोड़ और पीपीपी मॉडल का योगदान क्म्ख्.भ्म् करोड़ होगा।

स्मार्ट सिटी में जो योजनाएं निहित होंगी उनमें अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे, हृदय योजना, घाटों की मरम्मत, संगीत विद्यालयों का विकास, सुगम्य भारत अभियान, प्रसाद योजना, मुद्रा लोन योजना, आइपीडीएस, एंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेमेंट सिस्टम, जायका, कल्चरल कन्वेंशन सेंटर व ट्रेड फैसिलेशन सेंटर ामिल हैं।

सुझाव ने दिलाई सफलता

लास्ट ईयर शैक्षणिक संस्थानों, गवर्नमेंट एवं प्राइवेट संस्थानों, शहर के नागरिकों से ऑफ लाइन और ऑन लाइन सुझाव लिए गए थे। लास्ट ईयर लगभग एक लाख अस्सी हजार लोगों ने सुझाव दिए थे जबकि इस साल कुल क्क् लाख सुझाव मिले हैं। वहीं करीब छह लाख लोगों ने स्मार्ट सिटी के विजन प्लान को फेसबुक के माध्यम से पहुंचाया है। इस तरह क्7 लाख से अधिक सुझाव और वोट नगर निगम को काशी की जनता ने स्मार्ट सिटी के लिए दिया था। सबसे ज्यादा लोगों ने सुझाव पक्के महाल और ई-गवर्नेस व बुनियादी सुविधाओं को लेकर दिया था। सुझाव देने वालों में कला, साहित्य, उद्यमी, व्यापारी, वकील आदि भीहे हैं।

विकास के होंगे चार प्रारूप

स्मार्ट सिटी के चार प्रारूप तय किए गए हैं। उनमें शहर के विकास के लिए रेट्रोफिटिंग एरिया, पैन सिटी, पुनर्विकास और हरित एरिया श्ामिल हैं।

रेट्रोफिटिंग एरिया

900 एकड़ एरिया में रहने वाली पब्लिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्मार्ट व्यवस्थाएं करनी हैं। इसके तहत कुल चार लाख आबादी वाले एरिया को विकसित किया जाएगा।

पैन सिटी

नागरिक सुविधाएं जैसे सफाई, पेयजल, सीवेज, बिजली, पानी आदि जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए उन्हें चौबीस घंटे मूलभूत सुविधाओं को देने का प्रयास है।

पुनर्विकास

लगभग भ्0 एकड़ में बसे आबादी एरिया को नये सिरे से विकसित करना है

हरित एरिया

हरित एरिया में लगभग ख्भ्0 एकड़ वाले एरिया को पूर्णतया नए सिरे से पूरी तरह से स्मार्ट सिटी के पैटर्न पर बनाना है।

इस आधार पर मिले अंक

-सिटी प्रोफाइल : फ्0 अंक

-पैन सिटी : क्भ् अंक

-क्षेत्र आधारित विकास : भ्भ् अंक

इन माध्यमों से मिले सुझाव

-वर्कशॉप

-पोलिंग

-ऑफलाइन पोलिंग

-ऑनलाइन पोलिंग