- 10 नए वेंडिंग जोन का प्रस्ताव नगर निगम ने भेजा शासन को

- पहले से चिन्हित 21 वेंडिंग जोन किए गए निरस्त

- संडे मार्केट भी शिफ्ट किया जाएगा वेंडिंग जोन्स में

देहरादून, अब नगर निगम स्मार्ट सिटी की तर्ज पर वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाएगा। शहर में पहले से चिन्हित 21 वेंडिंग जोन हाई कोर्ट द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद निरस्त कर दिए गए थे। निगम ने अब दोबारा 10 वेंडिंग जोन का रिवाइज प्रपोजल शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है। स्वीकृति मिलते ही वेंडिंग जोन डेवलप करने शुरू किए जाएंगे।

यहां प्रस्तावित हैं वेंडिंग जोन

सहस्त्रधारा रोड

चकराता रोड

हरिद्वार रोड

6 नंबर पुलिया

बसंत विहार

रायपुर

नेहरू कॉलोनी

लाडपुर

प्रेमनगर

राजपुर

ये 21 जोन किए निरस्त

सीमाद्वार, इंदिरानगर, एफआईआर, पंडितवाड़ी, दून विहार, कैनाल रोड, दून क्लब, सर्वे चौक, गांधी पार्क, लालपुल, महन्त रोड, सहारनपुर रोड आईटीआई, लक्ष्मण इंटर कॉलेज, पत्थरीबाग, सहस्त्रधारा रोड, डीबीएस, अजबपुर माता मंदिर, एलआईसी बिल्डिंग धर्मपुर, हरिद्वार रोड, दीपनगर हरा पुल, दीपनगर रेलवे फाटक के पास।

यहां बन चुके वेंडिंग जोन

धर्मपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग

लालपुल

लक्ष्मण चौक

नया बोर्ड तय करेगा लाइसेंस फीस

निगम से मिली जानकारी के मुताबिक वेंडर जोन बनाए जाने के बाद जब नगर निगम में नए बोर्ड का गठन किया जाएगा। उसी के अनुसार फीस भी तय की जाएगी, हालांकि जिन जगहों पर अभी वेंडर ठेली लगा रहे हैं। उसकी सालाना फीस 11 सौ रुपए है।

पहले सुविधा फिर टेंडर

निगम का कहा है कि शासन से प्रस्ताव आने के बाद वेंडिंग जोन का काम तेजी से शुरू किया जाएगा। जोन में पानी, शेड , कूड़ादान, बिजली, पार्किग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद टेंडर किए जाएंगे।

संडे मार्केट होगा शिफ्ट

हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने संडे मार्केट में लगने वाली दुकानों को हटा दिया है, हालांकि व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। निगम द्वारा अब फैसला लिया गया है कि संडे मार्केट में जिन 285 दुकानों को लाइसेंस जारी किए गए हैं, उन्हें भी वेंडिंग जोन्स में शिफ्ट किया जाएगा।

------------------

दस नये वेंडिंग जोन का शासन को प्रस्ताव भेजा है। जो चिन्हित किए गए थे उनको निरस्त कर दिया गया है। संडे मार्केट की दुकानें भी वेंडिंग जोन में शिफ्ट की जाएंगी।

विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य नगर आयुक्त