माई जीओवी साइट पर करनी है वोटिंग, देना है सुझाव

84 फीसदी इलाहाबादी सुविधाएं बढ़ने पर एक्स्ट्रा टैक्स देने को तैयार

ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी बनने की दौड़ में शामिल इलाहाबाद कहीं एक बार फिर पीछे न रह जाए? प्लानिंग और पब्लिक का पार्टिसिपेशन कमजोर न रह जाए? इसके लिए नगर निगम के साथ ही प्रशासन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। पैन सिटी सर्वे के लिए माईजोओवी डॉट इन साइट पर इलाहाबादियों से राय मांगी गई है। यहां वोटिंग के साथ शहर को कैसे स्मार्ट बनाया जाय? इस पर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। शुभ संकेत यह है कि अब तक हुई वोटिंग में 84 प्रतिशत इलाहाबादियों ने शहर में मूलभूत सुविधाएं बेहतर होने पर पांच से 10 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज पे करने पर भी सहमति जता दी है।

30 जून को होगा फैसला

स्मार्ट सिटी की फ‌र्स्ट लिस्ट से छंटने के बाद करोड़ों रुपये का बजट पाने के लिए स्मार्ट सिटी के पास दूसरा मौका है। इसका फैसला 30 जून को होगा। इसके लिए यूएसटीडीए के साथ ही हैदराबाद की एजेंसी के साथ एक ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है, जो फेल न हो और इलाहाबाद को करोड़ों का पैकेज मिल जाए। सुविधाओं में किस तरह की बढ़ोत्तरी की जाए, इसके लिए पैन सिटी सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें लोगों की राय पूछी जा रही है। जिसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार होगी।

क्या आप पे करेंगे एक्स्ट्रा चार्ज?

पैन सिटी ओपिनियन में पूछा गया है कि अगर बेसिक सर्विस जैसे पानी, सीवेज, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि को आईसीटी के थ्रू बेहतर बनाया जाए और चार्ज को थोड़ा बढ़ाया जाए तो क्या आप राजी हैं? जिस पर 84 प्रतिशत लोगों ने जवाब दिया है हां।

50 प्रतिशत को चाहिए 24 घंटे पानी

सर्वे में दूसरा सवाल पूछा गया है कि अगर व्यवस्थाएं बदली जाएं तो किस तरह की प्रायॅर्टी को करेंगे पसंद

24 घंटे सात दिन वाटर सप्लाई और आईसीटी का प्रयोग

50 प्रतिशत लोगों ने किया पसंद

परिवहन में गतिशीलता और आईसीटी का उपयोग

39 प्रतिशत लोगों ने किया पसंद

ई-गवर्नेस आईसीटी का उपयोग

11 प्रतिशत- लोगों ने किया पसंद

तीसरे सवाल में पूछा गया है कि बेहतर सेवाओं के भुगतान के लिए कितना भार झेलने को हैं तैयार ?

वर्तमान दर से 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि

59 प्रतिशत लोग

वर्तमान दर से 10 से 15 प्रतिशत वृद्धि

26 प्रतिशत लोग

वर्तमान दर से 15 से 20 प्रतिशत वृद्धि

15 प्रतिशत लोग

ऐसे दे सकते हैं अपनी राय-

एसएमएस के राइट बॉक्स में जाएं कैपिटल लेटर में MYGOVPO99874 choice Numbar

Send to 7738299899

www.facebook.com/nagarnigamALLAHABAD

Twitter: twitter.com/smartALLAHABAD,

स्मार्ट सिटी प्लानिंग में एरिया बेस डेवलपमेंट के साथ ही पैन सिटी सर्वे को शामिल किया गया है, जो इलाहाबाद का भविष्य तय करेगा। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इसमें भाग लेना चाहिए।

मणिशंकर त्रिपाठी

आईटी ऑफिसर, नगर निगम