दानपात्र खोलते ही मंदिर के सेवक हैरान हो गए

हाल ही में विजयवाड़ा के भगवान सुब्रमण्या स्वामी मंदिर में भगवान को एक अनोखा उपहार मिला है। यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में सर्प दोष निवारण, केतु दोष पूजा और अनपथ्या दोष के निवारण की पूजा होती है। इससे यहां पर चढ़ावा भी खूब चढ़ता है। ऐसे में बीते शनिवार को जब यहां पर शाम को मंदिर में चढ़ने वाला चढ़ावा देखा जा रहा था तो दानपात्र खोलते ही मंदिर के सेवक हैरान हो गए।

सूचना मंदिर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को दे दी गई

दानपात्र में IPhone 6S निकला। पहले तो किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था लेकिन बाद में चेक करने के बाद भरोसा हुआ। इसके बाद मंदिर में स्मार्टफोन के रूप में अनोखे चढ़ावे की सूचना मंदिर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एम शारदा कुमार को दी गई। अब इस अनोखे उपहार को लेकर लोग अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है किसी भक्त ने हो सकता फोन का व्यापार शुरू किया हो इसलिए उसने पहला फोन भगवान को भेंट किया।

आईफोन 6s चढ़ने वाला यह मामला चर्चा में बना

वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता वह अपने दोषों को कम करने के लिए महंगा चढ़ावा चढ़ा गया है। हालांकि अब ये तो IPhone 6S चढ़ाने वाला ही जाने। वहीं इस संबंध में मंदिर समिति का कहना है कि वह इस उपहार को लेकर सरकार से मशविरा करेगी उसके बाद ही इसको लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। मंदिर में आईफोन 6s चढ़ने वाला यह मामला काफी चर्चा में है।

राष्ट्रपति मैक्रों आज पत्नी संग घूमेंगे ताजमहल, इस साल ये विदेशी मेहमान भी कर चुके हैं ताज का दीदार

National News inextlive from India News Desk