स्मार्ट लोगों की स्मार्ट पसंद। सोशल मीडिया ने इस मांग को गजब की हवा दी है। झट क्लिक, फट पोस्ट और धड़ाधड़ कमेंट्स। जो लोग कभी आउटिंग के दौरान डिजिटल कैमरा कैरी करना नहीं भूलते थे, वही स्मार्ट फोन के आगे इसकी जरूरत भी नहीं समझते हैं। बाजार में स्मार्ट फोन की सेल बढ़ गई है, जबकि डिजिटल कैमरा के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है। अब देखिए आगे होता है क्या

डिजिटल कैमरा को बाय-बाय कर रही सोसाइटी
मोंटी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोस्तों के साथ फोटो शेयर करना और स्टेटस अपडेट करना मोंटी को पसंद है, लेकिन डिजिटल कैमरा से फोटो अपलोड करने में बहुत टाइम लगता है। पहले फोटो क्लिक करो, फिर कैमरा को डाटा केबल से पीसी में कनेक्ट करो, फिर इंटरनेट की मदद से अपलोड करो। इतने झंझट से परेशान होकर मोंटी ने स्मार्ट फोन खरीद लिया। जब से स्मार्ट फोन खरीदा है मोंटी झट से फोटो क्लिक करता है और तुरंत उसे अपलोड कर देता है.

फोन की मांग बढ़ी

कुछ ऐसा ही हाल सिटी के यूथ का है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का क्रेज जब से यूथ में बढ़ा है तब से स्मार्ट फोन की डिमांड भी बढ़ गई है। हाल ही में एसोचैम की तरफ से जारी सर्वे रिपोर्ट की माने तो सोशल नेटवर्किंग और स्मार्ट फोन के चलते डिजिटल कैमरा की सेल्स में भारी गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक साल के भीतर ही कैमरा की सेल में 20 से 25 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि स्मार्ट फोन की सेल बीते एक साल में 150 परसेंट बढ़ी।

फोन है बैटर ऑपशन

इसकी एक वजह ये भी है कि जो पिक्चर क्वालिटी और रिजल्ट दस हजार का डिजिटल कैमरा देता है। वही पिक्चर क्वालिटी स्मार्ट फोन भी दे रहे हैं। ऐसे में दस हजार का कैमरा और दस हजार का फोन खरीदने से बेहतर है कि 15 से 20 हजार का एक अच्छा फोन खरीद लिया जाए, जो कि दोनों काम कर सके।

बचाव में सितारे
सर्वे की माने तो बीते कुछ सालों में मार्केट में स्मार्ट फोन के कई ब्रांड आए, वो भी एफोर्डेबल प्राइस पर। आने वाले सालों में कैमरा मार्केट और भी डाउन जाने की संभावना है। इसी वजह से अब कैमरा कंपनियों ने फिल्मी सितारों को अपने प्रमोशन के लिए यूज करना शुरू कर दिया है।
87 परसेंट गिरी सेल
स्मार्ट फोन का एक और फायदा है कि इससे फोटो क्लिक करके आप सीधे फोटो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए अगल से इंटरनेट कनेक्शन, पीसी और कैमरा की जरूरत नहीं पड़ती है। सर्वे में बताया गया है कि 2009 से अब तक कैमरा की मार्केट 87 परसेंट गिरा है।

बहुत कुछ होता है फोन में
जबकि स्मार्ट फोन में फ्री चैट ऐप, सांग ऐप, कम्यूनिटी ऐप, फ्रेंड्स ऐप, गेमिंग ऐप, न्यूज, रोड मेप, क्लाइमेट ऐप के साथ ही हेल्थ टिप्स भी अवेलेबल हैं। एंड्रायड बेस्ड सेट में इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी आती है। ये भी स्मार्ट फोन का मार्केट बढऩे का एक कारण है।

92 परसेंट को पसंद स्मार्ट फोन
एसोचैम का कहना है कि 2012 की तुलना में 2013 में कैमरा की सेल आधी हो गई है। सबसे ज्यादा फर्क दस हजार की रैंज वाले कैमरों पर पड़ा है। जो कि टू और थ्री टीयर सिटीज में बिकते हैं। 92 परसेंट लोग अब स्मार्ट फोन को प्रीफर कर रहे हैं। जबकि मोबाइल और टेबलेट की 60 परसेंट सेल वन टीयर सिटीज से हो रही है।

मेरठ में भी गिरी कैमरे की सेल
डिजिटल कैमरा बेचने की मेरठ में दस से बाहर दुकाने हैं। कुछ साल पहले तक महीने में तीन हजार तक कैमरे बिकते थे। जबकि अब ये सेल दो से ढाई हजार के बीच में आ गई है। वहीं स्मार्ट फोन बेचने की शहर में कम से कम 70 से 80 दुकाने बड़े ब्रांड की हैं। जिनमें हर महीनों हजारों स्मार्ट फोन बिक रहे हैं। इसके साथ ही चाइना प्रोडक्ट्स की सेल भी तेजी से बढ़ी है।

"हमेशा फेसबुक पर अपडेट रहता हूं। दोस्तों से फोटो शेयर करता हूं। इस लिए मैं नोकिया लुमिया यूज कर रहा हूं."
-ओमवीर

"पहले की तुलना में अब डिजिटल कैमरा की सेल में थोड़ा फर्क पड़ा है। लेकिन ज्यादा महंगे कैमरों की बात करें तो उनमें इतनी गिरावट नहीं आई है। गिरावट दस हजार की रेंज वाले कैमराज में आई है."
नवनीत, व्यापारी

 

Story By Sandeep Tomar