क्या कहा स्मृति ईरानी ने
इसको लेकर ईरानी ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से फिल्म छोड़ने का फैसला किया है. यह काफी दुखद जरूर है, लेकिन उन्होंने देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करना है और कई जिम्मेदारियां भी निभानी हैं. देश व सरकार को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में वह उन्हें निराश नहीं कर सकतीं. उन्होंने यह भी कहा कि वह समझती हैं कि फिल्म की पूरी टीम को इससे काफी परेशानी होगी.

अब जनवरी में नए सिरे से शुरू होगी शूटिंग
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी को गत मई में मंत्रालय में शामिल किया गया था. इसके बाद से वह सरकार और शूटिंग के बीच सामंजस्य बैठा रही थीं, लेकिन राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को देखते हुए उन्होंने 'ऑल इज वेल' को छोड़ना ही बेहतर समझा. फिल्म की शूटिंग नए सिरे से अगले साल जनवरी में शुरू होगी.

क्या कहा फिल्म के प्रोड्यूसर ने
जानकारी देते हुए फिल्म के प्रोडयूसर भूषण कुमार ने कहा कि स्मृति ईरानी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद टीम के साथ शूटिंग का प्रयास किया. वहीं हम सब देश और मंत्रिमंडल के प्रति उनके कर्तव्य को समझते हैं. अब फिल्म की दोबारा शूटिंग अगले वर्ष जनवरी से शुरू होगी और फिल्म तीन जुलाई को रिलीज होगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk